हिमाचल…चार दिन का येलो अलर्ट, खराब रहेगा मौसम, नदी-नाले भी उफान पर
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कई क्षेत्रों में बरसात में हुई भारी बारिश से 34 सड़कें बंद रहीं। बिजली के 13 ट्रांसफार्मर और पानी की 69 योजनाएं भी प्रभावित रहीं।
प्रदेश में नदी-नाले भी उफान पर चल रहे हैं। रविवार को जहां ऑरेंज अलर्ट था, वहीं आगामी चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले दिनों मौसम खराब ही रहेगा।
शनिवार और रविवार को जिला कांगड़ा में हुई बारिश के कारण देर रात करीब ढाई बजे इच्छी गांव में पठानकोट-मंडी हाईवे पर पेड़ गिरने से यातायात व्यवस्था छह घंटे तक ठप रही।
हिमाचल…जमींदोज भवन के मलबे से निकला 24 लाख कैश और एटीएम
पेड़ गिरने से बिजली के तार भी टूट गए। हालांकि, बारिश से धान की रोपाई कर रहे किसानों को बारिश के रूप में संजीवनी भी मिली है।