नगर निगम… हमला: शिकायत करने पर युवक के साथ मारपीट

रुद्रपुर। सरकारी धन का दुरुप्रयोग करने की शिकायत करना पहाड़गंज निवासी युवक को महंगा पड़ गया। आरोप है कि पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि ने उस पर हमला करते हुए तमंचे से फायर कर दिए। इस मामले में पुलिस ने पार्षद और उसके प्रतिनिधि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ऋषिकेश… जहर को दवा समझ युवक ने गटका, मुंह से झाग निकलने पर दोस्त ने पहुंचाया हॉस्पिटल


पहाड़गंज निवासी अय्यूब खां पुत्र छोटे ने बताया कि 27 जनवरी को सरकारी रुपयों के दुरूप्रयोग को लेकर उसने नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त को शिकायती पत्र सौंपा था। आरोप है कि इससे नाराज पहाड़गंज निवासी पार्षद नाजिम और पार्षद प्रतिनिधि अबरार ने उसका रास्ता रोक लिया। इस दौरान उन्होंने उससे गालीगलौज की। विरोध करने पर उस पर हमला कर दिया।

हादसा… मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी की मौत


इस दौरान वह जैसे तैसे उनके चंगुल से बचकर भागने लगा। आरोप है कि यह देखकर अबरार ने तमंचे से उस पर फायर कर दिया। इस हमले में वह बाल बाल बच गया। अय्यूब ने पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। इसके बाद आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड: आज 11.30 बजे जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *