चंपावत ब्रेकिंग : इसकी उम्र और दाढ़ी पर मत जाना, बहुत खतरनाक हैं इसके काम, एक वीडियो काल और आपके कपड़े फटे समझो

चंपावत। पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से एक ऐसे अधेड़ को गिरफ्तरा किया है, जो सोशल मीडिरूा के माध्यम से देश में कही भी लोगों को वीडियो कॉल कर उनकी आपत्तिजनक वीडियो तैयार करके उनसे वसूली किया करता था। 52 वर्षीय इस अधेड़ की हरकतें पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे।

बागेश्वर ब्रेकिंग : वीडियो/ लो जी अभी ही झुक गया सरयू पर सवा तीन करोड़ की लागत से बन रहा पुल
दरअसल चंपावत कोतवाली में 21 मार्च को मिन्टू राणा निवासी- लामाखेड़ा, सितारगंज हाल निवासी चंपावत ने एक मामला दर्ज कराया था। दी गई तहरीर में उसने लिखा था कि उसे कुछ दिन पहले एक व्हाट्सएप कॉल आई, जहां महिला द्वारा अश्लील हरकत की जा रही थीं तथा उस वीडियो में कोई आवाज नही आ रही थीं, लगभग डेढ़ मिनट बाद उसके द्वारा बिना कुछ कहे अपना फोन बन्द कर दिया गया। उसके कुछ समय बाद ब्लैकमेलर द्वारा उक्त वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिग कर विडियो व स्क्रीन शॉट भेजा गया थां जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक द्वारा ही उक्त महिला के साथ अश्लील बाते की जा रही होगी। इस बीच दिनांक 22 मार्च को उक्त ब्लैकमेलर द्वारा द्वारा व्हटसअप मैसेज कर उक्त आपत्तिजनक वीडियो को यूट्यूब में पोस्ट करने के सम्बन्ध में धमकी देते हुए उससे 10हजार 300 रूपये की धनराशि मांग की गई । पीड़ित मिंटू राणा द्वारा डर के मारे उक्त धनराशि को ब्लैकमेलर द्वारा दिये गये एकाउण्ट में भेज दी गई। लेकिन ब्लैकमेलर इसके बाद भी चुप नहीं बैठा उसने उसे दोबारा से पैसों के लिए काल करना शुरू कर दिया।

हल्दूचौड़ ब्रेकिंग : इस क्षेत्र पंचायत सदस्य ने किया इस्तीफा देने का ऐलान, आखिर क्यों है परेशान!


उक्त सूचना पर कोतवाली चम्पावत में मुकदमा दर्ज करने के बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंपावत शान्ति कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
साइबर व सर्विलांस सेल एवं गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के खुलासे के लिए फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, व्हटसअप तथा बैंक की डिटेल के माध्यम से साइबर ब्लैकमेलर की पहचान की गयी तो पता चला कि उक्त ब्लैकमेलर उमरदीन पुत्र असरू, उम्र-52 वर्ष, निवासी ग्राम पछलेड़ी गुलपाड़ा, थाना सीकरी, तह0 नगर, जिला भरतपुर, राजस्थान का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

त्यमेव जयते विशेष : देश का पहला विक्टोरिया क्रास विजेता, जिसने ब्रिटेन के किंग से मांगी थी ऋषिकेश—कर्णप्रयाग रेल लाइन, आज पुण्य तिथि पर गर्व से करें उनका स्मरण
अभियुक्त उमरदीन उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु बाजार चौकी प्रभारी सोनू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम भरतपुर राजस्थान भेजी गयी। पुलिस टीम ने अभियुक्त उमरदीन को उसके गॉव पछलेडी, गुलपाडा से गिरफ्तार कर उसे न्यायालय पेश किया।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है वह फेसबुक, मैसेन्जर, व्हटसअप आदि के माध्यम से भोले भाले लोगों को वीडियो कॉल कर मोबाइल स्क्रीन के बैकग्राउण्ड में फर्जी अश्लील वीडियों चलाकर स्क्रीन रिकार्डिग के माध्यम से एक वीडियों तथा स्क्रीन शॉट तैयार कर लेता है तथा उक्त स्क्रीन शॉट व वीडियो को सम्बन्धित व्यक्ति को भेजकर वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में प्रचारित करने की धमकी देकर रूपये भेजने हेतु ब्लैकमेल करता है। पुलिस पकड़े गए आरोपी का आपराधिक इतिहास राजस्थान तथा हरियाणा से पता लगाने का प्रयास कर रही है ।

सत्यमेव जयते विशेष : क्या आप जानते हैं ‘ओम जय जगदीश हरे’ आरती की रचना किसने की और उनका आज के दिन से क्या संबंध है… अवश्य पढ़ें यह ज्ञानवर्धक जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *