लचर व्यवस्था…#हल्द्वानीः बिजली की अघोषित कटौती ने शांतिनगरवासी परेशान

हल्द्वानी। यहां भोटिया पड़ाव के शांतिनगर क्षेत्र में कई दिनों से लोगों को बिजली की आंख मिचौली से गुजरना पड़ा रहा है। यहां आए दिन बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां हर दिन करीब 10 से बिजली 20 टाइम बिजली काट दी जाती है। बिजली की आंख मिचौली के दौरान अब तक लोगों के घरों में उपकरण भी फुंक गए हैं। विद्युत निगम को अवगत करवाने के बावजूद समस्या का निस्तारण करने जहमत नहीं उठा रहा है। कोविड-19 की वजह से स्कूल के बच्चों को ऑनलाइन और ऑफ लाइन पढ़ाई हो रही है। बिजली की आंख मिचौली से बच्चों की ऑनलाइन कलास भी बाधित हो रही है। सुभाष नगर विद्युत उपखंड के एक्सईएन एसएस बिष्ट से मोबाइल पर संपर्क करने उन्होंने बताया कि बिजली आंख मिचौली के संबंध में मुझे जानकारी नहीं है। बिजली लगातार सप्लाई की जा रही है। यदि कोई समस्या है तो विद्युत उपखंड कार्यालय आकर मुझे प्रार्थना पत्र देना होगा। उसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  दीपेश जोशी  देवा भाई बने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *