दुर्घटना…सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत: 1 गंभीर, पिकअप ने रौंदा

सीवान। यहां रविवार देर रात पिकअप ने तीन छात्रों को रौंद दिया। इसमें 2 की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर है। घटना जिले के बड़हरिया थाना के छक्का टोला गांव के पास हुई। तीनों युवक इंटर के छात्र थे। इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले थे। रविवार को अपने परीक्षा केंद्र के नजदीक कमरा ढ़ंढने गए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान ही हादसे के शिकार हो गए।

उत्तराखंड/हिमाचल…मौसम : तापमान ने लगाई डुबकी, हिमाचल के लाहुल स्पीति में —24 डिग्री तो उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब में —10 डिग्री पहुंचा तापमान, देखें अपने शहर का हाल

बाइक और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गई। बाइक सवार तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें एक की मौत घटनास्थल पर हो गई, वहीं दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि तीसरे का इलाज गंभीर हालत में गोरखपुर में चल रहा है। तीनों छात्र गोपालगंज के माझा गढ़ थाने के धर्म परसा गांव के रहने वाले थे। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची बड़हरिया थाना की पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हल्द्वानी…ये क्या : बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति ने पहले पत्नी के पीटा और फिर झूल गया फांसी के फंदे पर, मौत

स्थानीय लोगों ने बताया, ‘गोपालगंज के माझा गढ़ थाना के धर्म परसा गांव के रहने वाले संजीत कुमार, मिथिलेश कुमार और दीपू यादव इंटर के छात्र है। जो इस बार के इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले थे। परीक्षा मीरगंज में होनी थी। रविवार दोपहर में तीनों एक बाइक पर सवार होकर मीरगंज में परीक्षा केंद्र के नजदीक भाड़े का कमरा ढूंढने आए थे। जहां से रविवार देर शाम गांव लौट रहे थे। तभी पिकअप ने रौंद दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज: हिमाचल सूचना आयोग ने सोलन के दो अधिकारियों पर लगाया जुर्माना

ब्रेकिंग न्यूज…महामारी: भारत में पहुंचा ओमिक्रोन का एक और खतरनाक वेरियंट, अब तक 16 आए चपेट में इनमें से 6 बच्चे

गंभीर रूप से घायल तीनों दोस्त घायल हो गए। जहां थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर ही संजीत कुमार की मौत हो गई। वहीं, घटनास्थल पर ही गिरे पड़े इन छात्रों पर किसी राहगीर की नजर पड़ी तो ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां रात्रि में इलाज के दौरान मिथिलेश ने भी दम तोड़ दिया। जबकि एक मात्र जीवित दीपू कुमार का इलाज गोरखपुर में चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : चलती ट्रेन के गेट पर मोबाइल छीना, लूट का शिकार युवक की गिरकर मौत

भीमताल विधानसभा…जो राह चुनी तूने : कैड़ा के लिए इतनी आसान नहीं है डगर पनघट की

भाजपा : तो इसलिए कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट I SJ TV I Satymev Jayte

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : भाजपा ने 26/11 मुंबई हमले के विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निगम को दिया मुंबई उत्तर मध्य का टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *