ब्रेकिंग …पंजाब के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर रॉकेट अटैक
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से हमला किया गया है। घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। हमले के बाद बिल्डिंग के दूसरी फ्लोर के फ्रंट साइड में धमाका हुआ, जिसमें कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन शीशे जरूर टूट गए। ऐसे हथियार का इस्तेमाल अफगानिस्तान में आतंकियों के द्वारा किया जाता है।
मोहाली के SP रविंदरपाल संधू ने कहा कि यह माइनर ब्लास्ट हुआ है। बाहर से इंटेलिजेंस की बिल्डिंग पर यह अटैक किया गया है। इसमें जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। रॉकेट टाइप फायर से यह धमाका किया गया है। आतंकी हमला या टेरर एंगल के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस लिहाज से भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले में केस दर्ज किया जा रहा है।
हल्द्वानी…लखनऊ के चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मोहाली पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि शाम 7:45 बजे के आसपास सेक्टर 77, एसएएस नगर में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय में एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली थी। कोई नुकसान नहीं हुआ है। मोहाली को पूरी तरह सील कर दिया गया है। आसपास रिहायशी इलाका भी है। वहां भी सर्च अभियान चल रहा है। पंजाब पुलिस के साथ चंडीगढ़ पुलिस की क्विक एक्शन टीमें भी मोहाली पहुंचकर मदद कर रही हैं।
नैनीताल…सुलझा विवाद : राजीव गांधी आवासीय विद्यालय निर्माण का मामला सुलझा
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और जांच की जा रही है।
CM भगवंत मान ने DGP वीके भावरा से मामले की रिपोर्ट मांगी है। मीडिया को आधे किलोमीटर दूर ही रोक दिया गया है। पुलिस किसी को भी बिल्डिंग के नजदीक नहीं जाने दे रही है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर धमाके के बार में सुनकर स्तब्ध हूं। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।
हमारे पुलिस बल पर यह हमला बेहद चिंताजनक है और मैं सीएम भगवंत मान से आग्रह करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाए।