पंतनगर… खनन का खूनी खेल : शांतिपुरी में भाजपा मंडल महामंत्री की गोली मारकर हत्या

पंतनगर । पंतनगर शांतिपुरी नंबर 3 में भाजपा महानगर मण्डल महामंत्री संदीप कार्की की गोली मारकर हत्या कर दी। बता दे की संदीप कार्की अपने घर पर ही थे की बेखौफ बदमाशों ने आकर उन्हें गोली मार दी।

इस पूरी घ घटना से क्षेत्र में हड़कप मच गया है और पुलिस भी सतर्क हो गई है। आनन फानन में भाजपा नेता को किच्छा के चिकिल्सलय ले जाया गया जहा उसकी हालत नाजुक ने देख चिकित्सालय केे लिए रेफर कर दिया।

उत्तराखंड…जंगल कैंप में चल रही थी हैप्पी बर्थ डे पार्टी, दूसरे कैंप संचालक से हुआ पंगा तो, मार डाला एक कर्मचारी

जिसके बाद भाजपा नेता को रुद्रपुर के मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया और डॉक्टर ने जाँच की लेकिन उनकी तब तक जान जा चुकी थी।डॉक्टरों ने भाजपा नेता को मृत घोषित कर दिया।

ब्रेकिंग…मध्यप्रदेश में काले हिरण के शिकारियों ने तीन पुलिस कर्मियों को गोली मार कर मार डाला

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग कुमाऊं : डोली में अस्पताल पहुंचाई जा रही महिला ने रास्ते में ही दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, एक मरा जन्मा


मिल रही जानकारी के अनुसार भाजपा मंडल महामंत्री संदीप ने एक मकान रुद्रपुर के प्रीत विहार में भी बनाया है। संदीप के नाम पर खनन का पट्टा भी है। जिसमें जाने के लिए संदीप के खेतों से रास्ता है।

ब्रेकिंग…मध्यप्रदेश में काले हिरण के शिकारियों ने तीन पुलिस कर्मियों को गोली मार कर मार डाला

बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह संदीप पत्नी को लेकर रुद्रपुर से शांतिपुरी पहुंचे थे। यहां पड़ोसी ने खनन पट्टे पर जाने वाले मार्ग को रोक दिया था। संदीप रास्ता खोलने लगा। यह देख आरोपी पड़ोसी अपने भाई और पिता के साथ वहां पहुंच गया। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  जय हो …राज्यपाल ने किए बाबा केदारनाथ और भगवान बद्री विशाल के दर्शन

वाराणसी : ज्ञानवापी में सर्वेक्षण शुरू, आज सुबह 52 लोगों की टीमें पहुंची तहखाने में, हर कोने—कोने की वीडियोग्राफी


इस पर आरोपी ने संदीप पर गोली चला दी। जिससे फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के साथ ही स्वजन भी पहुंच गए। आनन फानन में संदीप को अस्पताल लाया गया। रुद्रपुर के निजी अस्पताल में डाक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : कर्मचारियों व पेंशनरों के देय आर्थिक लाभ क्यों नहीं दिए जा रहे : गोपाल दास वर्मा

अल्मोड़ा…लाइट जाते ही थम जाती है अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय की जीवन रेखा, सामाजिक कार्यकर्ता पांडे ने चिकित्सा निदेशक, सीएमओ च विद्याुत अधिकारियों तक पहुंचाई बात

सूचना पर पहुंची पुलिस के आला अधिकारियो ने शव को कब्जे में लेकर पंचनमा भर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा है। पुलिस ने भाजपा नेता की हुई हत्या की जाँच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को जेल भेजा जायेगा।

ज्ञान—ध्यान : जन्म कुण्डली में छिपे होते हैं गहरे राज,जानें प्रारब्ध से कैसे प्रभावित होता है हमारा जीवन, क्या करें अच्छे दिनों के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *