हैदराबाद…ब्रेकिंग : पब में पार्टी से लौट रही नाबालिगा से पांच नाबालिग लड़कों ने मर्सिडीज में किया गैंग रेप, एक आरोपी विधायक का बेटा, दूसरा अल्पसंख्यक बोर्ड के अध्यक्ष का बेटा
हैदराबाद। यहां एक नाबालिगा के साथ चलती मर्सिडीज में गैंगरेप का मामला सामने आया है। सभी पांच आरोपी नाबालिग ही बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों में एक विधायक का बेटा है। हालांकि, पुलिस इस गैंगरेप में उसके शामिल होने की अभी पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपी 11वीं-12वीं के छात्र हैं और सभी राजनैतिक पृष्ठभूमि से आते हैं।
घटना 28 मई की है। लड़की के पिता ने बुधवार 1 जून को आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने IPC की धारा 354 और पॉक्सो एक्ट के तहत जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि 28 मई को 17 साल की उसकी बेटी हाई प्रोफाइल पार्टी में गई थी। यह पार्टी उनकी बेटी के दो दोस्तों सूरज और हादी ने एम्नेशिया एंड इनसोम्निया पब में रखी थी। शाम 5:30 बजे वह घर के लिए निकली। पब में मिले आरोपियों ने उससे कहा कि वे उसे घर छोड़ देंगे। इसलिए वह कार में बैठ गई। जिसमें पहले ही 3-4 लड़के बैठे थे।
पिता ने बताया कि उनकी बेटी के शरीर पर चोट के निशान भी हैं। घटना के बाद से ही पीड़िता सदमे में है। वह पूरी घटना का खुलासा नहीं कर पा रही है। पीड़िता के पिता ने कहा कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
नालागढ़…बिग ब्रेकिंग:सल्लेवाल में शराब ठेका पर बन्दूक की नोक पर लाखों की लूट, लुटेरे फरार
इधर, मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने कहा- ‘जब कार अंधेरे में सुनसान जगह पर रुकी तो इन लड़कों ने एक के बाद लड़की से साथ मारपीट की। पुलिस के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने से पहले सभी आरोपी एक पेस्ट्री की दुकान पर भी गए थे।
हल्द्वानी…गुंडागर्दी : मिठाई खरीदने जा रहे युवकोें पर आधी रात को बीच सड़क हमला
पुलिस के मुताबिक पार्टी में पीड़िता के साथ विधायक के बेटे के अलावा अल्पसंख्यक बोर्ड के अध्यक्ष का बेटा भी शामिल था। फिलहाल, पीड़िता केवल एक आरोपी की पहचान कर सकती है और उसका नाम भी बता सकती है। बताया जा रहा है कि ये आरोपी भी नाबालिग है।
लड़की के बयान के बाद पुलिस ने धाराओं को बदलकर रेप केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान करने के लिए पब में पार्टी में शामिल लोगों और वहां काम करने वाले लोगों से पूछताछ की गई है।
पब मैनेजमेंट का कहना है कि यह नॉन एल्कोहॉलिक पार्टी थी। जहां आए लोगों को शराब नहीं सर्व की गई। पुलिस आस-पास लगे CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।