नालागढ़…बिग ब्रेकिंग:सल्लेवाल में शराब ठेका पर बन्दूक की नोक पर लाखों की लूट, लुटेरे फरार

नालागढ़ । प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत सल्लेवाल में शराब ठेका पर बन्दूक की नोक पर लाखों की लूट का मामला सामने आया है।शराब ठेका सल्लेवाल सेल्स मेल के मुताबिक जब वह शराब ठेका पर काम कर रहा था तो अचानक एक बाइक पर सवार होकर दो युवक हेलमेट पहनकर शराब ठेका पर आए उन्होंने सेल्समैन से बंदूक की नोक पर पहले कैश लूटा और उसके बाद शराब की कई बोतल लेकर लुटेरे मौके से फरार हो गए।

चंपावत…ब्रेकिंग: 54 हजार से ज्यादा वोटों से जीते सीएम धामी, कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 3607 वोट, भाजपा कार्यकर्ता मना रहे जश्न

सेल्समैन का कहना है कि आरोपी लुटेरे भरतगढ़ की तरफ से आए थे और ठेके को लूटने के बाद नालागढ़ की तरफ रवाना हो गए सेल्जमैन का कहना है कि आरोपियों के पास ब्लैक कलर का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल थी और दोनों ने हेलमेट पहन रखे थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसके बाद पुलिस के आला अधिकारी एएसपी बद्दी नरेंद्र और एसआईयू की टीम और पुलिस की अलग-अलग टीमों ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है पुलिस की टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है और पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करके लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है साथ ही पुलिस की टीमें अलग-अलग जगह रवाना हो चुकी है ताकि लुटेरों को जल्दी से जल्दी पकड़ा जा सके पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा क्योंकि जिला पुलिस बद्दी द्वारा पूरे क्षेत्र की तीसरी आंख से निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी और संडोली के बीच बनेंगे चार रेलवे प्लेटफार्म

लो कर लो बात…मछुआरा मछली पकड़ रहा था, पानी से मछली उछली और आ घुसी मछुआरे के गले में, एक घंटे के आपरेशन के बाद चिकित्सकों ने निकाला

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: प्रशासन की कार्यवाही से नाखुश छोटे व्यापारी, बिना सूचना के चला दिया बुलडोजर

इस लूट की घटना के बाद पूरे क्षेत्र के लोग ख़ौफ़ में जी रहे हैं और अपने आप को असुरक्षित मान रहे हैं क्योंकि बीती रात करीब 9:00 बजे के आसपास जिस तरह इस घटना को अंजाम दिया गया और एक बंदूक दिखाकर ठेके के सेल्समैन को डरा धमका है और उसके बाद ठेके से लाखों की लूट और शराब की बोतलें लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए थे कहीं ना कहीं लोगों में डर का माहौल बना हुआ है जो पंजाब में हालात बना हुआ हैं उसका असर साथ पड़ोसी राज्य हिमाचल में भी अब होता नजर आ रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  सैफ अली सिद्दीकी पर दुष्कर्म का आरोप निकला झूठा, बा-इज्जत बरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *