हल्द्वानी…गुंडागर्दी : मिठाई खरीदने जा रहे युवकोें पर आधी रात को बीच सड़क हमला  

हल्द्वानी। हास्पिटल से मिठाई लेने के लिए देर रात स्टैंडर्ड स्वीट शाप की जा रहे युवकों पर कुछ लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। जब मौके पर भीड़ जुटी तो हमलावर तमंचे हवा में लहराते हुए फरार हो गए। नवाबी रोड निवासी कमल अरोरा ने इस मामले में कोतवाली हल्द्वानी में केस दर्ज कराया है।  

चंपावत…ब्रेकिंग: 54 हजार से ज्यादा वोटों से जीते सीएम धामी, कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 3607 वोट, भाजपा कार्यकर्ता मना रहे जश्न

कमल  ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि एक जून की रात वह अपने  मित्र प्रकाश कोरंगा, अजय बर्गली व कमल अरोरा के साथ अपने परिचित से मिलने महिला हास्पिटल गया था। यहां खुशखबरी मिलने के बाद वे मिठाई लेने के लिए सिंधी चौराहा से स्टैण्डर्ड स्वीटस की तरफ जा रहे थे। घटना रात लगभग सवा 12 बजे की है।  बॉम्बे क्रॉकरी के सामने दो कार में सवार कुछ युवक आए तथा गाली-गलौज करते हुए मौके से चले गये।

चंपावत…उपचुनाव : 50 हजार से ज्यादा बढ़त के साथ सीएम धामी बड़ी जीत की ओर, गहतोड़ी ने 13वें चक्र में पार किया 3 हजार का आंकड़ा, लाव लश्कर के साथ धामी खटीमा से चंपावत को रवाना

तभी कुछ देर बाद स्टैण्डर्ड स्वीट्स हाउस की ओर से 8-10 लड़के लाठी डण्डो से लेस होकर आए तथा कमल और उसके  व मेरे मित्रो के साथ मारपीट शुरु कर दी । हमले में कमल के सिर पर चोट आई। उसके मित्र को भी चोटें आई।  जब बीच सड़क  उनपर हमला हुआ तो वहां भीड़ जुटने लगी। भीड़ देखकर हमलावर तमंचा लहराते हुए  धमकी देते हुए भाग निकले। कमल के अनुसार इन एक हमलावर को वह पहचानता है। उसका नाम अक्कू ठाकूर है। उपचार के बाद कल रात कमल ने कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  जी आर मुसाफिर की कांग्रेस में वापसी के बाद बदल सकते हैं पच्छाद के राजनीतिक समीकरण भाजपा को हो सकता है नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *