बागेश्वर न्यूज : हरेला के बाद नैनीताल में होगा धरोहर मंच का प्रथम सम्मेलन

बागेश्वर। राज्य की संस्कृति व विकास में योगदान के उददेश्य से गठित किए गए धरोहर मंच की पहली बैठक में तय किया कि हरेला पर्व के बाद मंच द्वारा राज्य स्थापना दिवस पर नैनीताल में राज्य स्तरीय सम्मेलन किया जाएगा। यह बैठक मंच के अध्यक्ष व पूर्व पुलिस महानिरीक्षक गणेश मर्तोलिया की अध्यक्षता में नपा सभागार में हुई। बैठक में कई जिलों के प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई।

मर्तोलिया ने कहा कि मंच द्वारा जनता के बीच जाकर प्रेशर ग्रुप के रूप में कार्य किया जाएगा। संगठन के सचिव विजय भट्ट ने कहा कि मंच द्वारा सभी जनपदों में राज्य की संस्कृति संरक्षण , रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा का प्रचार प्रसार व सुविधा दिलाना होगा। इसके अलावा राज्य व राज्य के बाहर समान विचारधारा के लोगों को इसमें जोड़ा जाएगा। बैठक में विभिन्न जनपदों के प्रभारी की तैनाती की गई। जिसमें नैनीताल के लिए मनमोहन चौधरी, अल्मोड़ा के लिए लवेंद्र चिलवाल, बागेश्वर के लिए सुरेश कांडपाल, पिथौरागड के लिए कैलाश अंडोला, चंपावत के लिए दिवाकर पांडे,उधम सिंह नगर के लिए शंकर पांडे को प्रभारी बनाया गया।

बैठक में तय किया कि राज्य स्थापना दिवस पर नैनीताल में सम्मेलन किया जाएगा। इस सम्मेलन में मंच के काम काज की अगली नीति तय की जाएगी। बैठक में तय किया कि मंच द्वारा शीघ्र ही पहाड़ के उत्पादों को बाजार देने, राज्य में पर्यटन आदि पर कार्य किया जाएगा। इसके अलावा शीघ्र ही जनपद के एक पिछडे गांव को मंच गोद लेगा तथा वहां पर कार्य करेगा। मंच के उददेश्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक जिले में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में लवेंद्र सिंह चिलवाल, सुरेश कांडपाल, मनमोहन चैधरी, मनोज पंत, कैलाश अंडोला, रूचि साह, शमशेर सिंह, अशोक लोहुमी, चंदन सिंह किरौला उपस्थित थे। कई सदस्य आन लाइन माध्यम से बैठक से जुड़े।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : सड़क हादसे में मामा-भान्जे की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *