सन्नाटा…बरोटीवाला : त्योहारी सीजन पर भी बाजारों में रौनक गायब

बरोटीवाला। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। लेकिन, बाजारों में रौनक नहीं दिखाई दे रही है।

कोविड-19 के कारण पिछले साल बाजारों में रौनक नहीं रही थी। इस बार बाजार लॉकडाउन जैसी स्थिति भी नहीं है। इसके बावजूद बाजार के हालात ठीक नहीं है।

बाजारों में लोगों की आवाजाही नहीं के बाराबर है। बाजार विरान पड़े हुए हैं। हालांकि क्षेत्र के बाजारों में दुकानें खुली हैं।

दुकानदारों की ग्राहकों के इंतजार में आंखें पथरा गई हैं। बाजारों में रौनक गायब होने से व्यापारियों के चेहरे मुरझा गए हैं। उनका कहना है कि इस बार भी नहीं लग रहा है कि आर्थिक हालात सुधरने वाले हैं।


आपको बता दें कि 24 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत है और 23 अक्टूबर को बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं लेकिन बाजारों से खरीदारी करने वालों की भीड़ गायब है, जिस कारण दुकानदार एक बार फिर खासे परेशान नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  29अप्रैल 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल


इस बारे में मिठाई के दुकानदारों का कहना है कि तेल के दाम चीनी और अन्य सामानों के दाम आसमान को छूने लगे हैं, जिसके चलते मिठाई बनाने के लिए उन्हें काफी ज्यादा खर्च आ रहा है और मार्केट में उस रेट से सम्मान नहीं बिक रहा है जिसके चलते उन्हें भी इस बार खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : दूसरी के साथ रह रहा था पति, दामाद को लेकर बिहार से पहुंची पत्नी ने डाल दी रेड, हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद सब पहुंच गए थाने


फ्रूट के व्यापारियों का कहना है कि त्योहार होने के कारण उन्होंने फू्रट ज्यादा खरीद लिए हैं। ग्राहकों कम आने से फ्रूट खराब होने का खतरा मंडराने लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम: विज्ञान संकाय की कामाक्षी और छाया ने किया ओवर आल टॉप, कला में अर्शिता और कामर्स में शाव्या ने बाजी मारी, देखें प्रदेश में टापर्स की सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *