उत्तर प्रदेश चुनाव : बीजेपी के मोहित बेनीवाल करोड़ों की संपत्ति के मालिक,सबसे अमीर हैं सपा के ये उम्मीदवार

लखनऊ। विधान परिषद चुनाव में भाजपा की ओर से घोषित सात प्रत्याशियों में प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल सबसे अमीर प्रत्याशी है। बेनीवाल ने नामांकन पत्र में 27 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया है।

बेनीवाल के पास 8.52 करोड़ उनकी पत्नी के पास 2.98 करोड़ रुपये, एक आश्रित बच्चे के पास 2.98 करोड़ और दूसरे बच्चे के पास 1.71 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। मोहित के पास 9.26 करोड़ और उनकी पत्नी के पास 3.56 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। मोहित के पास एक राइफल और एक रिवाल्वर भी है।

विजय बहादुर दस करोड़ के मालिक, पति-पत्नी असलहों के शौकीन
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और दूसरी बार एमएलसी बनने जा रहे विजय बहादुर पाठक की संपत्ति में पांच साल में करीब पांच करोड़ रुपये की कमी हुई है। पाठक ने सोमवार को दाखिल नामांकन पत्र में 10.75 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति का खुलासा किया है।

पाठक के पास 93 लाख और उनकी पत्नी के पास एक करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। पाठक के पास मात्र 7000 और पत्नी के पास 20 हजार रुपये नकद है। पाठक के पास 2,16,35,392 और पत्नी के पास 6,65,78,557 अचल संपत्ति है। पाठक के पास एक रायफल और एक रिवाल्वर, पत्नी के पास एक राइफल है। पाठक के पास 480 ग्राम और उनकी पत्नी के पास 750 ग्राम सोने के जेवरात है।

महेंद्र सिंह ढाई करोड़ की संपत्ति के मालिक
पूर्व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह सवा दो करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक है। भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह ने विधान परिषद चुनाव के नामांकन पत्र में 2.56 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें 👉  गुड न्यूज : ऋषिकेश के अमितग्राम गुमानीवाला में ग्रामीणों के आगे झुकी सरकार, अंग्रेजी शराब ठेका बंद

महेंद्र सिंह के पास 98,81,582 और पत्नी के पास 36,60,677 रुपये की अचल संपत्ति है। उनके बेटे के पास 25,88,747 अचल संपत्ति है। महेंद्र सिंह के पास एक राइफल और एक रिवाल्वर है। उनकी पत्नी के पास 500 ग्राम, बेटे के पास 300 ग्राम और स्वयं के पास 100 ग्राम सोने के जेवरात है। महेंद्र सिंह के पास 47 लाख और उनकी पत्नी के पास 48 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।

डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक अशोक कटारिया
विधान परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के पास कुल 1.70 करोड़ रुपये की संपत्ति है। कटारिया ने नामांकन पत्र में स्वयं के पास 43.13, पत्नी के पास 43.33 लाख और बेटे के पास 10 लाख रुपये की चल संपत्ति होना बताया है। कटारिया के पास 74 लाख रुपये की अचल संपत्ति भी है। कटारिया के खिलाफ राजधानी के हजरतगंज थाना में एक राजनीतिक मुकदमा दर्ज है।

धर्मेंद्र के पास रिवाल्वर, पत्नी के पास 400 ग्राम सोना-दो किलोग्राम चांदी
भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह के पास 1.50 लाख रुपये, जबकि उनकी पत्नी के पास एक लाख रुपये नकदी है। उनके पास कुल 8.59 लाख रुपये की चल संपत्तियां हैं, जिसमें एक रिवाल्वर शामिल है। उनकी पत्नी के पास 29.81 लाख रुपये की चल संपत्तियां हैं, जिसमें 400 ग्राम सोना और दो किलो चांदी शामिल है। धर्मेंद्र के पास 3.25 करोड़ रुपये, जबकि उनकी पत्नी के पास 6.36 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां हैं। उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : लॉर्ड महावीर ग्रुप की प्रबंधक आशिमा जैन बनीं सोलन स्विमिंग एसोसिएशन की जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष

विच्छेलाल पर चार मुकदमे
सुभासपा के एमएलसी प्रत्याशी विच्छेलाल पर चार मुकदमे दर्ज हैं। उनके पास एक मोटरसाइकिल है, जो उपहार में मिली थी। इसके अलावा 29 लाख रुपये कीमत की कृषि भूमि है। उनके बैंक खातों में 3.56 लाख रुपये, जबकि उनकी पत्नी के खाते में 2.37 लाख रुपये जमा हैं। वहीं दोनों के पास करीब 50 हजार रुपये की नकदी है।

आशीष के 15 एकड़ खेत की कीमत 58 लाख ,अनुप्रिया का घर 1.78 करोड़ का
अपना दल एस के प्रत्याशी व मंत्री आशीष पटेल पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। उनके पास 50 हजार, जबकि उनकी पत्नी व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पास 60 हजार रुपये की नकदी है। आशीष के पास 1.16 करोड़, जबकि अनुप्रिया के पास 68.54 लाख रुपये की चल संपत्तियां हैं। उनके पास चित्रकूट में 15 एकड़ कृषि भूमि है, जिसकी बाजार कीमत 58 लाख रुपये है। वहीं उनकी पत्नी के पास नई दिल्ली में 1.78 करोड़ रुपये कीमत का मकान है। आशीष के बैंक खाते में 2.93 लाख रुपये, जबकि उनकी पत्नी के खाते में 4.65 लाख रुपये हैं।

किरनपाल कश्यप के पास कोई आवास नहीं
सपा के एमएलसी प्रत्याशी किरनपाल कश्यप के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। उनके पास 22 हजार रुपये, जबकि उनकी पत्नी के पास 15 हजार रुपये नकदी है। उनके पास 2.26 लाख रुपये, जबकि उनकी पत्नी के पास 14.50 लाख रुपये की चल संपत्तियां हैं। उनके पास कोई भी आवास या भूमि नहीं है। उनकी पत्नी के पास 40 लाख रुपये कीमत का आवासीय भवन है।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी के चार आरोपी नगदी, जेवर और कार के साथ गिरफ्तार

सपा के गुड्डू जमाली सबसे अमीर
विधान परिषद चुनाव में एनडीए और सपा के कुल 13 प्रत्याशियों में सपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली सबसे अमीर प्रत्याशी है। बिल्डर शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के पास 312 करोड़ रुपये से अधिक की चल और 21.73 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। जमाली के पास सिर्फ एक कार है। उनकी पत्नी के पास 32 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति है। सपा उम्मीदवार बलराम यादव के पास 10 करोड़ रुपये से अधिक की चल अचल संपत्ति है। उनके खिलाफ हसनगंज थाना में एक मुकदमा भी दर्ज है।

राम तीरथ सिंघल के पास 11.52 करोड़ की संपत्ति
भाजपा उम्मीदवार राम तीरथ सिंघल के पास 11.52 करोड़ से अधिक की चल अचल सम्पत्ति है। उनके पास 2019 मॉडल की वैगनआर कार है। भाजपा प्रत्याशी संतोष सिंह के पास 75 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति है, जबकि 7.89 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है।

संजय निषाद की अनुपस्थिति चर्चा में
एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद नहीं पहुंचे। उनकी अनुपस्थिति भाजपा के नेताओं के बीच चर्चा का विषय रही। वह लोकसभा चुनाव में एक सीट की मांग कर रहे हैं। वह कहते रहे हैं कि यदि उनकी पार्टी को एक सीट नहीं मिली तो उनके कार्यकर्ता नाराज हो जाएंगे। नाराज कार्यकर्ताओं को संभालना मुश्किल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *