बागेश्वर…ओह तेरी : दिन में किया भाजपा प्रत्याशी का प्रचार, फिर साथ खाई बिरयानी और फिर हो गई मारपीट, मुकदमा दर्ज

बागेश्वर। कल रात भाजपा के दो नेता यहां आपस में ही भिड़ गए। पिटे पिटाए एक नेता ने आज कांडा थाने में दूसरे नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


दरअसल भाजपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन कुमार ने कांडा थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए अपनी ही पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता संदीप नगरकोटी पर आरोप लगाया है कि कल रात संदीप ने उनकी पिटाई कर दी।

कालाढूंगी…कहिए नेता जी 1: तो क्या इस बार बदल रहा है बंशी बाबू का राजयोग


कल दोनों नेता भाजपा प्रत्याशी चंदन राम दास के प्रचार को गुरना गांव गए थे। क्षेत्र पंचायत सदस्य और भाजपा अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष पवन कुमार और उनके साथियों ने गांव के एक युवक पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि अभद्र भाषा और जातिसूचिक शब्दों का भी प्रयोग किया गया है। प्रचार करने वालों को पत्थर उठाकर मारने की कोशिश भी कई गई। पवन ने बताया कि वह बामुश्किल जान बचाकर वहां से भाग आए।

हल्द्वानी…कहिए नेता जी—1 : राष्ट्र भक्ति की राजनीति और हल्द्वानी में ही राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान से खिलवाड़, क्या कहेंगे रौतेला जी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: अपडेट… बड़ा सड़क हादसा,वाहन खाई में गिरा, पांच की मौत, ये रहे मृतकों के नाम

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कांडा थाने में तहरीर दी है। इसमें गांव के संदीप सिंह पुत्र भगवत सिंह पर मारपीट, गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है। एसओ मनवर सिंह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध धारा 323, 504 और 506 में मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना राजस्व क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : अवैध खनन के गोरखधंधे में लिप्‍त खनन निदेशक पैट्रिक निलंबित

पिंजरे में फंसा तेंदुए का शावक: टूटीकंडी रेस्क्यू सेंटर में रखा जाएगा, दीवाली से कर रहे थे तलाश

पुलिस ने जांच के लिए टीम गठित की है। शीघ्र आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार दोनों व्यक्ति एक ही पार्टी के हैं और कल दोनों अपने साथियों के साथ रात को बिरयानी खाने बैठे थे। इसी बीच दोनों में विवाद हुआ और मारपीट हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर ब्रेकिंग : सरकारी नौकरी न मिलने से इंजीनियर युवक ने नानी के घर फंदा लगाकर की दी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *