शिमला… #ध्वस्त : नगर निगम ने गिराया गिरासू भवन
शिमला। राजधानी शिमला के आइजीएमसी अस्पताल के पास एक भवन को गिरा दिया गया है। यह भवन गिरने की कगार पर था। नगर निगम ने इसे खतरा घोषित कर दिया था। पिछले काफी समय से यह भवन खाली था। इसमें केवल कूड़ा रखा जाता था।
आइजीएमसी के पास पार्किंग निर्माण कार्य काफी समय से चला हुआ है और साथ ही अस्पताल प्रशासन का ही एक भवन था, जोकि इस निर्माण कार्य के चलते गिरने की कागार पर पहुंच गया था। इस कारण प्रशासन ने इसे गिरा दिया है।
इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, यह भवन बिल्कुल खाली था। इस भवन के साथ ही नीचे पार्किंग के लिए नगर निगम की ओर से खुदाई का कार्य किया जा रहा है। खुदाई 0 के कारण यह भवन गिर गया और भवन गिरने का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया गया।
इंटरनेट मीडिया पर भवन के गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि यह भवन अपने आप गिरा है। जबकि पुलिस और प्रशासन का कहना है कि यह भवन खाली था और गिरने की कगार पर था इसे खुद गिराया गया है, ताकि कोई जानी नुकसान भविष्य में न हो।