हल्द्वानी : सरकार को नहीं दिख रही दुकानदारों की परेशानी, देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने आंखों में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने बाजार बंदी के विरोध में आज आंखों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। आज तय कार्यक्रम के तहत व्यापारी देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के आवाहन पर पटेल चौक में एकत्रित हुए जिसके बाद व्यापारियों ने आंखों में काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाजार खोलने की मांग की। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि सरकार की आंखों में पट्टी बंधी है उसको दुकानदारों की परेशानी नहीं दिख रही है। सरकार की आंखों को खोलने के लिए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से सारी चीजों को कर चुके है पर सरकार की आंखें नहीं खुल रही। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हम बड़ा आंदोलन करेंगे।

प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष, अतुल कुमार गुप्ता, नगर महामंत्री अजय कृष्ण गोयल, जिला अध्यक्ष राकेश बेलवाल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन सिद्दीकी, ग्रीन सिटी सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष जसपाल सिंह, भूपेश बिष्ट, सुमित साहू, रवि गुप्ता, संजय, कृष्ण कुमार परगाई, विजय, नारायण त्रिपाठी, प्रदीप कुमार, वैभव गुप्ता, अमित टम्टा, जतिन अग्रवाल, संजय कपूर, अरमान सैफी, ललित बहेलिया, जगदीश चंद्र, मुकेश दानू, राहुल सागर, लोकेश कुमार गुप्ता, आकाश जायसवाल, अनिल गुप्ता, तुषार चौधरी, कार्तिक कश्यप, टीटू, जैस्मिन मोहम्मद आरिफ, राहुल आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  गुड न्यूज : ऋषिकेश के अमितग्राम गुमानीवाला में ग्रामीणों के आगे झुकी सरकार, अंग्रेजी शराब ठेका बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *