रोड दो वोट लो @ धारी : बिरसिंग्यां के ग्रामीणों ने राजनीति पर फेंका पहले रोड फिर वोट का ब्रह्मास्त्र

धारी। धारी ब्लॉक के ग्रामसभा बबियाड के तोक बिरसिंग्याॅ में ग्रामीणों का सड़क को लेकर संघर्ष वर्षों बाद भी किसी मंजिल तक नहीं पहुंचा है। यह गांव मुख्य सड़क से पांच किमी की दूरी पर है। अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव होने के बावजूद यहां के लोग आजादी के बाद से आज तक अपने गांव में सड़क नहीं देख सके हैं। सड़क के लिए ग्रामीण लड़ते आ रहे हैं, लेकिन जिन्हें वे भारी उम्मीदों के साथ वोट देते हैं। वे ही चुनाव जीतने के बाद कुर्सी के मद में अपने वायदों को भूल जाते हैं। सडत्रक नहीं है तो किसानों की फसलों को मंडी नसीब नहीं होती। स्कूल दूर हैं और पगडंडियां जंगल से गुजरती हैं तो गांव की बच्चियां स्कूल जाने से वंचित रहने को मजूबर हैं। सडत्रक नहीं है तो गर्भवती महिलाएं और बीमार बुजुर्गों को चिकित्सालय पहुंचाने के लिए आज भी लकड़ी की डोली का सहारा लिया जाता है।


लेकिन प्रदेश के कोने —कोने में विकास का दावा करने वाली भूतपूर्व और वर्तमान सरकारों का इस गंव में नजरे करम न होना था और न ही हुआ। बार-बार सरकार से सड़क बनाने का अनुरोध करके ग्रामीण भी अब आजिज आ चुके हैं। सड़क के लिए ग्रामीण वन विभाग को 90 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरण भी कर चुके हैं, सरकार द्वारा वन विभाग को 53 लाख की धनराशि जमा करनी थी जो लंबा समय बीतने के बाद भी जमा नहीं हो पाई है, जिसके चलते सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है।

चिऊं या जहर @ उत्तराखंड : जंगली मशरूम खाकर बीमार हुए टिहरी के दादा—दादी और पोती ने तोड़ा दम


सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र टम्टा ने कहा कि भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने अपनी विधायक निधि से ग्रामीणों के लिए 2 किलोमीटर सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन वन विभाग द्वारा रोक दिया गया है, शासन प्रशासन की उपेक्षा पूर्ण रवैया से ग्रामीणों में निराशा बनी हुई है वे अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। कुछ महीने पहले नैनीताल के तत्कालीन जिलाधिकारी सविन बंसल गांव में गए थे। उन्होंने गांव में एक दिवसीय कैंप लगाया था। जिसमें ग्रामीणों की एक ही मांग थी— सड़क। इस पर जिलाधिकारी ने जो इस सड़क को जिला योजना से हटा कर केंद्रीय योजना में डाल दिया था। लेकिन अभी तक सड़क निर्माण शुरू नहीं हो सका है।

कोरोना से जंग @ ऋषिकेश : एम्स में गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीन लगनी शुरू, छुट्टियों के दिन भी जारी रहेगा टीकाकरण

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक को झूठ बोलना नहीं देता है शोभा: शैलेंद्र


अब ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए अपना आखिरी अस्त्र निकाल लिया है। उनका कहना है कि जो चुनाव से पहले हमारी रोड पहुंचाएगा हम उसी पार्टी को चुनाव में वोट देंगे, चाहे वह किसी भी पार्टी से हो या निर्दलीय। ग्रामीण हाल मे ही वर्तमान जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल से भी इस सम्बन्ध में मुलाकात कर ज्ञापन दे चुके है।

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ हवालबाग निवासी युवक गिरफ्तार

रोड की खातिर आंदोलन @ बेतालघाट : 31 के धरने में दर्जनों पंचायत के लोग प्रशासन के सामने सड़कों की दुर्दशा को लेकर भरेंगे हुंकार — राहुल अरोरा

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: उत्तराखंड के टिहरी से अपहृत लड़की हिमाचल के चिरगांव में मिली, अपहरणकर्ता गिरफ्तार


क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र टम्टा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरीश चंद्र आर्य, पूर्व प्रधान जयराम, ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, ग्राम प्रधान कुमारी ललिता, प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार व धर्मपाल, तोताराम, प्रमोद कुमार व चंद्रप्रकाश आदि सभी लोग जानते हैं कि लोकतंत्र में इस तरह की धमकियां कई बार कारगर भी हो जाती हैं, देखते हैं बिरसिंग्या में ग्रामीणों का यह अचूक अस्त्र काम करता है या फिर इसे राजनैतिक दलों आ आश्वासन रूपी ढाल निस्तेज कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *