परिवर्तन @ हल्द्वानी : जनता के मन की आवाज को स्वर देगी कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा – सुमित ह्दयेश
हल्द्वानी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और कांग्रेस की पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने कहा है कि उत्तराखण्ड में डबल इंजन की डबल फेल भाजपा सरकार की विफलता के लगभग साढ़े चार साल पूर्ण हो चुके है। प्रदेश की जनता की आवाज बनकर उत्तराखण्ड कांग्रेस ने भाजपा सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये परिवर्तन यात्रा आज खटीमा से शुरू कर दी है। । कल सायं 4 बजे परिवर्तन यात्रा के हल्द्वानी पहुंचने का कार्यक्रम है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा रोजगार के लिये दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। प्रदेश में बेरोजगारी की दर भाजपा के शासन में रिकार्ड स्तर तक पहुंच गयी है। सरकार रोजगार सृजित करने में विफल रही है। और तो और बहुत अधिक रिक्तियां होने के बावजूद भी सार्वजनिक क्षेत्र एवं सरकारी नौकरियों को नहीं भरा जा सका है।
सुमित ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न विपरित परिस्थितियों से व्यापारी एवं आम जनता वैसे ही परेशान है उस पर आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि के कारण आम आदमी की कमर टूट गयी है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस एवं खाद्य तेल की कीमतों में रिकार्ड वृद्धि कर आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। उज्जवला कनेक्शन लेने वाले 99 प्रतिशत लोग सिलेण्डर रिफिल नहीं करा पा रहे है। गरीब आदमी की मदद के लिये कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लागू की गयी पेंशन आदि योजनाओं को भी सरकार आम जन तक पहुंचाने में विफल रही है।
कांग्रेसी नेता ने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र के लिये अतिआवश्यक पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत स्व. इन्दिरा हृदयेश के ड्रीम प्रोजेक्ट अर्न्तराज्जीय बस अड्डा एवं चिडिया घर के निर्माण जैसी महत्वपूर्ण योजना को भी सरकार ने ठण्डे बस्ते में डाल कुमाऊं की जनता के साथ घोर अन्याय किया है। प्रदेश की खस्ता हाल सड़कों का हाल सर्वविदित है। आपदा के कारण बन्द हुयी सड़कों के कारण सुदूर पर्वतीय क्षेत्र के लोग बेहाल हैं।
कल सायं 4.00 बजे तक परिवर्तन यात्रा का हल्द्वानी विधानसभा के प्रवेश द्वारा नवीन मण्डी हल्द्वानी पहुंचने का कार्यक्रम है। हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजनों ने परिवर्तन यात्रा के स्वागत और सफलता के लिये काफी मेहनत की है विशेषकर युवा वर्ग में. परिवर्तन यात्रा को लेकर अति उत्साह है। प्रथम चरण की परिवर्तन यात्रा का हल्द्वानी कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी से समूचे कुमाऊ में परिवर्तन की बयार बहेगी।
कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान और प्रदेश कांग्रेस के सफल सामूहिक नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा अभूतपूर्व रूप से सफल होगी और उत्तराखण्डवासियों को इस डबल फेल डबल इंजन भाजपा सरकार से मुक्ति मिलेगी।