हल्द्वानी…पत्रकारवार्ता: मेयर के व्यक्तिगत आरोपों के जवाब के लिए मेरे पास समय नहीं, शहर की व्यवस्थाएं 10 दिन में न सुधरी तो कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन—सुमित

हल्द्वानी। स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश ने कहा है कि शहर अव्यवस्थाओं के जंजाल में फंसा हुआ है और मेयर ऐसे में व्यक्तिगत आरोप लगाकर लोगों का ध्यान बंटाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेयर के आरोपों को वे गंभीरता से नहीं लेते और न ही उनके पास इनका जवाब देने का समय है। विधायक ने कहा कि यदि दस दिनों के भीतर व्यवस्थाएं नहीं सुधारी गईं तो कांग्रेस बड़ा धरना आयोजित करेगी।


यहां नैनीताल रोड पर स्थित होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों से अधिक समय से भाजपा राज में हल्द्वानी विधानसभा का विकास रुक गया है। टूटी फूटी सड़के, घंटों अघोषित बिजली कटौती सहित पीने के पानी की समस्या और थोड़ी बारिश में ही हल्द्वानी का जलमग्न होना ठप पड़े विकास का जीवंत उदाहरण है। राज्य सरकार को तुरंत सभी समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाने चाहिये ताकि हल्द्वानी की जनता को राहत मिल सके।

ये कैसा न्याय :पंचायत ने बेटे के गुनाह की सजा बूढ़े मां-बाप को दी, हुक्का-पानी बंद कर लगा दिए ये 15 प्रतिबंध

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई


विगत दिनों हल्द्वानी में हुयी भारी बारिश के कारण हल्द्वानी शहर की सभी प्रमुख सडकों एवं कालोनियों में पानी भरने के कारण जनता का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। नैनीताल रोड जैसा प्रमुख मार्ग पर 2 फुट से अधिक पानी होने से सरकार मानसून को लेकर की गयी तैयारियों में पूर्णतया विफल साबित हुयी है। हल्द्वानी में जल निकासी की व्यवस्था करने में स्थानीय प्रशासन पूर्ण रूप से नाकाम रहा है। मानसून अभी अपनी प्रारम्भिक अवस्था में ही है। भविष्य में होने वाली बारिश से जान-माल के नुकसान की आंशका से स्थानीय लोग काफी भयभीत है।

काम की बात… आकाशीय बिजली से बचने के कुछ उपाय


हल्द्वानी तथा आस-पास के क्षेत्रों में पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। हमारे क्षेत्र की पूर्व विधायक स्व. इन्दिरा हृदयेश द्वारा क्षेत्र में बड़ी संख्या में नलकूपों की व्यवस्था कर जनता की पेयजल की समस्या का समाधान किया गया परन्तु वर्तमान में सही रख-रखाव न होने के कारण उसका लाभ जनता तक पहुंचाने में सरकार विफल साबित हो रही है। अमृत योजना के अन्तर्गत पेयजल समस्या से निदान हेतु बनायी गयी करोड़ों रूपये की योजना में आवंटित धनराशि का सही उपयोग न होने के कारण भी उसका लाभ क्षेत्र की जनता को नहीं मिल पा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश ब्रेकिंग : वैंक्विट हाल के बाहर सीमेंट लदे बेकाबू ट्रक ने कई वाहन रौंदे, यूकेडी के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार समेत दो की मौत

लोजी… चौकी प्रभारी सहित दो सिपाही लाइन हाजिर, विभागीय अधिकारियों को गुमराह करने का मामला

हल्द्वानी विधानासभा के विभिन्न क्षेत्रों में अभी भी पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है। जनता पेयजल के लिये सड़कों उतरने के लिये मजबूर है। पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति करने सरकार विफल साबित रही है।

हिमाचल…धर्म क्षेत्रे : श्रीखंड यात्रा के लिए पहले दिन 26 महिलाओं समेत 647 यात्री हुए रवाना


हल्द्वानी क्षेत्र में जलभराव एवं पेयजल की समस्या से त्रस्त क्षेत्र की जनता घण्टों अघोषित विद्युत कटौती की मार से रोजाना जूझना पड़ रहा है। उमस भरी गर्मी से छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक सभी परेशान है।

हिमाचल..कोरोना: 244 लोग संक्रमित, कुल्लू में बुजुर्ग ने तोड़ा दम

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम

कुमाऊं के प्रवेश द्वार एवं आर्थिक राजधानी हल्द्वानी को यहां की पूर्व विधायक एवं अभिभावक स्व. इन्दिरा हृदयेश सदैव विद्युत कटौती से मुक्त रखा परन्तु अब 10-10 घण्टे से अधिक अघोषित विद्युत कटौती कर प्रदेश सरकार द्वारा हल्द्वानी की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। यही नहीं विद्युत बिलों का वितरण समय पर न कर घरेलू विद्युत उपभोक्ता को अधिक दर पर विद्युत बिल भुगतान करने को मजबूर भी किया जा रहा है जोकि क्षेत्र की जनता साथ सरासर अन्याय है।

हल्द्वानी… रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने की मासिक बैठक, मृतक आश्रितों की भर्ती शुरू करने की मांग


अपनी चमचमाती सड़कों के लिये पूरे देश में प्रसिद्ध हल्द्वानी शहर की सड़कें अब चलने लायक भी नहीं बची है। विगत 5 वर्षों से हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र सड़कों का निर्माण थम सा गया है। कदम-कदम पर गड्ढों से युक्त सड़कों के कारण आये दिन दुर्घटना होने कारण जान-माल की क्षति से जनता बेहद त्रस्त है। पत्रकारवार्ता में कांग्रेस के तमाम नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *