हल्द्वानी…दहेज में कार नहीं दी तो ससुराली करते घरेलू हिंसा, ननद का बेटा रखता है गंदी नजर और पति ने बहशीपन की हदें कर दी पार, केस दर्ज
हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस थाने में एक ऐसा मामला आया है जिसमें लालच की सीमाएं तो टूटी ही हैं रिश्तों की मर्यादा भी भंग हुई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के साथ घरेलू हिंसा व घायल करने, यौन उत्पीड़न, अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने, विवाहिता के साथ क्रूरता, उकसाना और धमकाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
वनभूलपुरा पुलिस थाने में दी गई तहरीर में इंद्रानगर निवासिनी एक महिला ने बताया है कि उसका विवाह 3 नवंबर 2019 को मुस्लिम रीति के साथ फिलहाल बरेली के फरीदपुर में रहने वाले मो. रफी से हुआ था। उस वक्त रफी का परिवार हल्द्वानी में ही रहा करता था। विवाह में उसके माता—पिता अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज दिया था, लेकिन इससे उसके पति मो. रफी, सास खातून, ससुर मो. नबी व बरेली में विवाही गई ननद फरजाना तथा हल्द्वानी के वनभूलपुरा में रहने वाली रुखसाना संतुष्ट नहीं थे।
काम की बात…आज ऐसे बोएं हरेला, इन बातों का रखें ध्यान, 16 को कटेगा हरेला
वे उसे दहेज में मोटर साइकिल के बजाए कार देने की मांग करते। वे उस पर दवाब बनाते कि अपने पिता को बोल कर स्वीफ्ट कार देने के लिए कहे। इस बात को लेकर विवाद जब ज्यादा बढ़ा तो पंचायत भी हुई। पंचायत में उसके ससुरालियों ने आश्वासन दिया कि वे आगे से दहेज की मांग नहीं करेंगे। इसके बाद वह अपनी ससुराल चली गई।
यहां उसकी ननद रूखसाना का बेटा कासिम उस पर गंदी नजर रचाने लगा। वह कई बार कह चुका था कि वह उसे बहुत अच्छी लगती है। एक दिन उसने मुझे कमरे मे अकेला देखा तो मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगा।
जब पीड़िता ने इस बात की शिकायत अपने पति से की तो उसने उसकी बात परयकीन नहीं किया। सास से शिकायत की तो उसने भी कासिम को क्लीन चिट दे दी। इसके बाद तो कासिम उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दवाब भी डालने लगा।
ये क्या…40 हजार रुपये रिश्वत लेता नगर परिषद का EO रंगे हाथों पकड़ा गया, विजिलेंस ने ऐसे बिछाया जाल
आरोप है कि पति भी उसके साथ दवाई खाकर बहशियाना व्यवहार करता। जब वह गर्भवती हुई तो उसके पति, सास व ननद ने गर्भपात के लिए उस पर दवाब बनाना शुरू कर दिया।
चंडीगढ़…वाह पाजी : दूसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे पंजाब सीएम भगवंत मान
22 नवंबर 2021 को पति, मेरी सास एवं ससुर ने उसके साथ मारपीट की और उसे किराये की कार लेकर हल्द्वानी आ गए।जाते वक्त उन्होंने उसके पिता से कहा कि हमे तब तक बच्चा नही चाहिये जब तक तुम कार का इन्तजाम करके हमें नहीं दोगे।
उत्तराखंड… कार के दरवाजे से टकराए बाइक सवार युवक की मौत
जब तुम कार का इन्तेजाम कर लो तो हमे बता देना हम इसे आकर ले जायेगे अगर तुमने इसका गर्भपात नही कराया तथा कार का इन्तेजाम नही किया तो इसे हमारे घर मत भेजना, वर्नाहम इसे मार डालेंगे। इसके बाद से लेकर अब तक न तो पति और न ही ससुरालियों ने उसकी कोई खबर ली।
उत्तराखंड… कार के दरवाजे से टकराए बाइक सवार युवक की मौत
मामला पुलिस हेल्प् लाइन में पहुंचा तो पति ने वहां भी पुलिस को आश्वासन दे दिया कि वह उसे घर ले जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हारकर महिला पुलिस के सामने मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर लेकर पहुंची।
कोरोना…उत्तराखंड में कोरोना के 50 नए केस,बागेश्वर में भी मिला एक केस, नैनीताल में सात मरीज मिले
पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।