#आईपीएल दूसरा सेमी फाइनल : दिल्ली को केकेआर ने अंतिम सांस रोक देने वाले ओवर में एक गेंद रहते हराकर फाइनल में बनाई जगह

दुबई। कोलकाता नाइटराइडर्स ने दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच अंतिम ओवर तक खिंचा और अंतिम ओवर ही सबसे रोमांचक साबित हुआ। यह ओवर सांस रोक देने वाला साबित हुआ।


मैच में KKR ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बैटिंग के लिए बुलाया था लेकिन टीम सिर्फ 135/5 का स्कोर ही बना सकी। 136 रनों का टारगेट को कोलकाता ने 19.5 ओवर के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। हार के साथ ही ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने का सपना टूटकर बिखर गया। जबकि KKR तीसरी बार फाइनल में एंट्री करने में सफल रही।

गाजियाबाद… #फ्लाईओवर हादसा अपडेट : शिव टूर एंड ट्रेवल्स की है बस, अब तक 3 लोगों की मौत, 15 घायल


एक समय KKR को आसान जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन दिल्ली ने जोरदार वापसी की सात रनों के अंदर KKR के छह विकेट चटकाए। दिनेश कार्तिक, कप्तान ओएन मोर्गन और शाकिब अल हसन (0) पर आउट हुए। अंतिम ओवर में कोलकाता को 7 रनों की जरूरत थी और गेंदबाजी की जिम्मेदारी आर अश्विन के पास थी।

पिथौरागढ़…#सौदागर : 8पीएम व्हीस्की के 54 पव्वों के साथ गौंच गांव का युवक गिरफ्तार, बाप का नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप लेकिन…

यह भी पढ़ें 👉  भारती पांडे चुनी गईं कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर (सीएसीएल) की पहली युवा राष्ट्रीय प्रतिनिधि


पहली गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने सिंगल लिया। अब KKR को 5 गेंदों पर 6 रनों की दरकार थी।
दूसरी गेंद पर शाकिब अल हसन कोई रन नहीं बना सके। अब KKR को 4 गेंदों पर 6 रनों की दरकार थी। तीसरी गेंद पर अश्विन ने शाकिब को LBW आउट कर दिल्ली को छठी सफलता दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: एचएएस धर्मपाल चौधरी सोलन जिला स्विमिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बने

लालकुआं…#दुम्का के दुश्मन: इस बार टिकट से पहले ही नवीन दुम्का को चित्त करने के मूड में हैं उनके ‘अपने’

अब KKR को 3 गेंदों पर 6 रनों की दरकार थी। चौथी गेंद पर अश्विन ने सुनील नरेन (0) को आउट किया। अब KKR को 2 गेंदों पर 6 रन चाहिए थे। पांचवीं गेंद पर आर अश्विन हैट्रिक पर थे, लेकिन स्ट्राइक पर वापस लौटे राहुल त्रिपाठी ने लॉन्ग ऑफ पर शानदार छक्का लगाते हुए KKR को विजयी बना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  भारती पांडे चुनी गईं कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर (सीएसीएल) की पहली युवा राष्ट्रीय प्रतिनिधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *