बागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट पुलिस ने लाखों की घोखाधड़ी करने वाले दो ठगों को दिल्ली से किया गिरफ्तार

बागेश्वर। कपकोट थाना क्षेत्र के चचई ग्राम निवासी एक व्यक्ति को बीमा पालिसी समाप्त हो जाने का डर दिखा कर कुल सात लाखप 42 हजार रूपये की ठगी करने वाले दो ठगों को पुलिस ने दिल्ली के करोलबाग और सदर बाजार से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अदालत में पेश करने के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है।


कपकोट पुलिस के अनुसार 14 दिसंबर 2020 को कुमगढ़ी क्षेत्र के चचई गांव निवासी केशव लाल टम्टा ने थाना कपकोट में उनके साथ हुई धोखाधड़ी के सम्बन्ध में एक तहरीर दी थी। टम्टा ने पुलिस को बताया कि उनकी रिलायन्स लाईफ इंश्योरेंस शाखा बागेश्वर में एक बीमा पालिसी थी, जिसमें उनके द्वारा वार्षिक रूप से 4 किस्तें जमा की गई थी। इस दौरान दिल्ली से उनके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने बताया कि वह रिलायंस हेड क्वार्टर से बोल रहा है। कहा कि आपकी पाॅलिसी रिइन्वेस्ट हो रही है इसमें आपका पैसा शून्य हो जायेगा, अगर आपको पाॅलिसी सरेण्डर करनी है तो आपको दो किश्ते और जमा करनी पड़ेगी। उसकी बातों में आकर टम्टा ने दो किश्तों का भुगतान कर दिया।


इसके बाद तो समय-समय पर टम्टा के पास फोन काॅल आने तथा अलग-अलग प्रकार से उनसे पैंसे मांगे जाने लगे। उनकी बातों में आकर टम्टा ने कुल- 7लाख 42हजार रूपयों का भुगतान कर दिया है। उन्होंनं पुलिस को बताया था कि अभी भी विभिन्न मोबाईल नम्बरों से अपने को कभी एसबीआई नई दिल्ली ब्रांच का कैश्यिर तथा कभी मैनेजर व कभी इनकम टैक्स विभाग में अधिकारी बताते हुए पैंसे जमा करने हेतु कहा जा रहा है।


टम्टा की तहरीर पर थाना कपकोट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच एसआई अविनाश मौर्य को सौंपी गई। प्रकरण में की गई कड़ी जांच के दौरान प्रकाश में आये दो आरोपियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में टीम बनाकर अंतत: कल दोनों आरोपियों को दिल्ली करोलबाग व सदर बाजार से गिरफ्तार किया गया। जिन्हें आज न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार अल्मोड़ा भेजा गया। गिरफ्तार व्यक्तियों एक सरोज सिंह है जो मूलत: मधुबनी बिहार का रहने वाला है जबकि दूसरायूपी के बिजनौर का रहने वाले गौरव कुमार है। पुलिस की टीम में एसआई अविनाश मौर्य गोविन्द आर्या व राजेन्द्र कुमार शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: उत्तराखंड के टिहरी से अपहृत लड़की हिमाचल के चिरगांव में मिली, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *