खुशखबरी…#लालकुआं : विधायक ने किया 200 बेड के अस्पताल का भूमि पूजन

लालकुआं। मोतीनगर हाथीखाल में प्रस्तावित 200 बेड अस्पताल का आज सोमवार को विधायक नवीन दुमका ने भूमि पूजन किया।

कार्यदायी संस्था पेयजल निगम द्वारा बनाए जा रहे इस अस्पताल के भवन की लागत लगभग 72 करोड 89 लाख है, जिससे करीब 2.63 हेक्टेयर में पांच मंजिलें के रूप में बनाया जाएगा। फिलहाल इस मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सालय के निर्माण के लिए 10 करोड़ की धनराशि प्रथम किश्त के रूप में अवमुक्त की गई है।


विधायक ने कहा कि पिछले साढ़े 4 साल में सरकार ने कई महत्वाकांक्षी योजना चलाकर आम गरीब लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है।

आज राज्य में चाहे एक रुपये में पानी का कनेक्शन, हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड या फिर वैश्विक त्रासदी से संकट में घिरे गरीब लोगों के लिए खाद्यान्न उपलब्ध कराना हो, सरकार की इन सभी योजनाओं से लालकुआं विधानसभा भी अछूती नहीं रही है, लिहाजा आगे भी राज्य सरकार और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी प्रतिबद्धता है कि उनकी विधानसभा में प्रत्येक क्षेत्र और प्रत्येक व्यक्ति को समुचित सुविधाएं मुहैया करा कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। जिसके लिए सरकार ने भी धन की कमी आड़े नहीं आने दी है लालकुआं विधानसभा में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं।

आगे भी इसी तरह जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत सरकार पूरी तरह जनता के साथ खड़ी नजर आएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में क्षेत्र का भरपूर विकास हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल को हराकर उत्तरकाशी और यूएस नगर ने जीती टेनिस बाल क्रिकेट की अंडर -17 अंडर- 14 प्रतियोगिता

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, पार्षद मनोज मठपाल, दिनेश सिंह, इंदर सिंह बिष्ट, प्रकाश गजरौला, दिनेश खुल्बे, ललित आर्या, हरीश भट्ट उमेश शर्मा भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष ललित आर्य, बिन्दुखत्ता मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी,लालकुआं मंडल प्रभारी मुकेश सिंह, ग्राम प्रधान निशा भट्ट, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रमा तिवारी, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्च अध्यक्ष रुक्मणि बिष्ट, तारा चंदोला, बबिता चंदोला, पार्षद मनोज मठपाल, दिनेश सिंह, युगल शर्मा , प्रवीण पपोला, दिशा डायरेक्टर देवेंद्र बिष्ट , रविन्द्र रैकुनी , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रकाश नागिला सहित क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पान सिंह मेवाड़ी ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : सड़क हादसे में मामा-भान्जे की मौत

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : सारथी फाउंडेशन ने मल्ली बमोरी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बांटी स्टेशनरी

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *