लालकुआं…चुनाव: कल सुबह 11 बजे होगी दुर्गापाल के आवास पर महापंचायत, हरेंद्र बोरा भी होंगे शामिल!

लालकुआं। यहां सब कुछ वर्ष 2012 के विधानसभा की तरह ही हो रहा है। कांग्रेस ने हरीश दुर्गापाल को निराश किया तो वे जनता की शरण में पहुंच गए हैं। कल महापंचायत होगी, उसमें न सिर्फ दुर्गापाल बल्कि कुछ और टिकिटार्थियों के भी शामिल होने की खबरें आ रही है। बड़ी खबर यह है कि कल होने वाली महापंचायत में इस सीट से टिकट की दावेदारी करने वाले हरेंद्र बोरा भी दुर्गापाल के समर्थन में शामिल होंगे। यह परिस्थितियां कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी संध्या डालाकोटी के लिए मुश्किल वाली हो सकती है।


महापंचायत का समय कल 11 बजे का रखा गया है। आज शाम को दुर्गापाल ने कांग्रेस से ही टिकट के एक और बड़े दावेदार हरेंद्र बोरा से टेलीफोन पर बात की। दुर्गापाल का कहना है कि बोरा ने कल होने वाली महापंचायत में शामिल होने का आश्वासन दिया है। इस महापंचायत के बाद संभावना है कि दुर्गापाल अपने साथियों के साथ कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करेंगे।

हल्द्वानी…कांग्रेस की गोपनीयता : पहले सोशल मीडिया पर आई फिर आधिकारिक रूप से जारी हुई कांग्रेस की दूसरी लिस्ट


यह ठीक वहीं स्थिति है जो वर्ष 2012 में हुई थी। तब कांग्रेस छोड़कर निर्दलीय जीतकर विधायक का चुनाव जीतना दुर्गापाल का लक्ष्य था लेकिन प्रदेश के राजनैतिक समीकरण ऐसे बने कि वे ​कैबिनेट मंत्री बने। तब इन्हीं हरीश रावत ने उनकी कांग्रेस में वापसी करा कर उन्हें कैबिनेट मंत्री पद से नवाजा था। वैसे सूत्रों का कहना है कि हरीश दुर्गापाल ने कुछ दिन फोन करके हरीश रावत को लालकुआं से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित भी किया था, लेकिन तब रावत ने उनके आफर को किनारे करते हुए कहा कि ‘नहीं वहां से आप ही चुनाव लड़ेंगे।’

लालकुआं… 2012 रिटर्न : हरीशचंद्र दुर्गापाल लड़ेंगे निर्दलीय, कल होगी महापंचायत, कुछ और दावेदार भी आएंगे साथ, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ब्रेकिंग: जंगल में मिला लगभग 20 दिन पुराना सड़ा-गला अज्ञात शव


अब जब साफ हो गया है कि हरीश दुर्गापाल को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया है तो वे अपना खेल खेलने को स्वतंत्र हैं। देखना रोचक होगा कि कल तक भाजपा से निष्कासित निर्दलीय मोहन सिंह बिष्ट लालकुआं की राजनीति को प्रभावित करते दिख रहे थे। अब जब मोहन सिंह बिष्ट को भाजपा में दोाबरा से ठिकाना मिल गया है तो हरीश रावत अपने पुराने घर से बेघर होकर निर्दलीय के रूप में प्रत्याशियों के बने बनाए खेल को बिगाड़ने के लिए मैदान में उतर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग: पुलिस ने दबोचा नशे की गोलियों का सप्लायर, टेपेंटाडोल की प्रतिबंधित छह सौ गोलियां और दस हजार की नकदी बरामद

उत्तराखंड 17 सीटें : इन सीटों पर कांग्रेस हाईकमान को आ रहा सर्दी में पसीना

भाजपा : तो इसलिए कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट I SJ TV I Satymev Jayte

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *