नालागढ़…सफलता:पुलिस ने 1 सप्ताह में सुलझाया गोलीकांड मामला,तीन आरोपियों की की गई गिरफ्तारी,,तीनों के नाम विक्की, वकील, परगत

नालागढ़ | नालागढ़ के कोर्ट परिसर में सन्नी लेफ्टी नामक गैंगस्टर पर अगस्त महीने की 29 तारीख को ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी जिसके बाद से ही लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी अब पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को एक सप्ताह के भीतर पकड़ने का दावा किया है ।

आपको बता दें कि नालागढ़ पुलिस द्वारा इस मामले के बाद से एक एसआईटी का गठन किया गया था और 3 टीमें अलग-अलग जगहों पर आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजी गई थी पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी दिल्ली की ओर रवाना हुए हैं तो पुलिस की टीम ने वहां पहुंचते ही दिल्ली में इन आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया था और उसके बाद दिल्ली पुलिस और हिमाचल प्रदेश ने साझा ऑपरेशन चलाया और उसके बाद इन तीनों आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी हासिल लगी अब तीनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें 8 सितंबर तक रिमांड पर लिया हुआ है जिसमें एक टीम हिमाचल की और दिल्ली पुलिस की टीम तीनों आरोपियों से मामले में पूछताछ कर रही है।

इस बारे में जब हमने एसपी बद्दी मोहित चावला से बातचीत की तो उनका कहना है कि पुलिस ने 1 सप्ताह के भीतर भीतर ही इस पूरे मामले को सुलझा लिया है और पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीम ने सांझा ऑपरेशन करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह तीनों आरोपी 8 सितंबर तक दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है और उसके बाद इन्हें नालागढ़ लाया जाएगा और उसके बाद पूजा की जाएगी एसपी बद्दी ने दावा किया है कि पूछताछ के दौरान उन्हें एवं खुलासे होने की उम्मीद है और इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।

जानकार सूत्रों की मानें तो यह तीनों आरोपी बबीहा गैंग के सदस्य हैं और यह है 29 अगस्त को सन्नी लेफ्टी नामक गैंगस्टर को मारने नहीं बल्कि उसे पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए आए थे जैसे ही दो युवक कोर्ट परिसर के बाहर पहुंचे तो सन्नी लेफ्टी को पुलिस सीड़ियों से अंदर ले जा रही थी तो पहले यह दोनों आरोपी सन्नी से मिले और उसे कुछ खाने के लिए दिया लेकिन सन्नी लेफ्टी ने कहा कि मैं तुम्हें नहीं जानता उसने इन्हें पहचानने से मना कर दिया और उसके बाद सन्नी लेफ्टी इनका कोर्ड वर्ड नहीं समझ पाया उसके उपरांत इन दोनों आरोपियों द्वारा सन्नी लेफ्टी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई और उसके बाद भागने की कोशिश की गई बाइक को सड़क के बीच छोड़कर भाग गए यह सारा प्लान बंबीहा ग्रुप के सदस्यों का था ।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम: विज्ञान संकाय की कामाक्षी और छाया ने किया ओवर आल टॉप, कला में अर्शिता और कामर्स में शाव्या ने बाजी मारी, देखें प्रदेश में टापर्स की सूची

उन्होंने पूरा प्लान बनाया था सन्नी लेफ्टी को भगाने का लेकिन सन्नी लेफ्टी इनका कोड वर्ड नहीं समझ पाया जिसके कारण सन्नी इनके साथ नहीं किया अब यह जानकर सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि सन्नी लेफ्टी को यह लोग मारने नहीं बल्कि छुड़वाने के लिए आए थे हालांकि इससे पहले ही बंबीहा ग्रुप के कौशल चौधरी ने एक पोस्ट डाल कर सांझा किया था कि उनके सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन पुलिस उन्हें शो नहीं कर रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज: शिमला सीट के कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी पहुंचे, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, चुनाव जिताने का लिया संकल्प

आपको बता दें कि सन्नी लेफ्टी नाम का यह गैंगस्टर शार्प शूटर है और इसके द्वारा पहले भी कई हत्याएं की जा चुकी है मोहाली में इसने विश्नोई ग्रुप के एक सदस्य को दिनदहाड़े गोलियों से मार दिया था इसके बाद से ही लगातार यह विश्नोई ग्रुप की रडार पर है और उस दिन भी इसे यही लगा कि यह लोग बिश्नोई ग्रुप से आए हैं और इसने उनके साथ जाने को मना कर दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : ढाई वर्ष में सूबे से 893 महिलायें, और 82 बालिकायें गायब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *