बागेश्वर…निकम्मा बेटा : मां के जेवरात व पिता का एटीएम चुराने वाला बेटा पुलिस ने दबोचा

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने चोरी के आरोपी को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया है।

कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि 20 जून को भगवत सिंह नगरकोटी पुत्र श्री शेर सिंह निवासी ग्राम गुरना ने बताया कि उनके बेटे संदीप सिह नगरकोटी उनके साथ आए दिन मारपीट करता है।

अल्मोड़ा…दुस्साहस: प्रधानाध्यपिका का परिवार गया था घूमने, घर की आलमारी खंगाल गए चोर

उसने उनकी गैर गैरमौजूदगी में अलमारी का ताला तोड़कर खुद की पत्नी का जेवरात मंगल सूत्र, कान के झुमके- दो जोडे़ व एसबीआई का एटीएम चुरा ले गया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 380/411/323/504/506 में मामला दर्ज किया और जांच खुशवंत को सौंप दी।

हल्द्वानी…क्वारब रोड पर नैनीपुल के पास डंफर की टक्कर में घायल सुयालबाड़ी निवासी बाइक सवार ने तोड़ा दम, केस दर्ज

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग के साथ अब केमिस्ट एसोसिएशन भी लेंगे टीबी संभावितो के सैंपल

कोतवाली पुलिस द्वारा महज कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी संदीप सिंह को जेवरात के साथ गरुड़ टैक्सी स्टैंड से लगभग 300 मीटर आगे बैजनाथ मार्ग की ओर से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रास्ते में पड़े गड्ढे से परेशान हुए वार्ड वासी, निगम नहीं करवा पा रही रास्ते की रिपेयर

हल्द्वानी…दहेज लोभी ससुरालियों ने गर्भवती बहू के पेट पर किया प्रहार, बच्ची की मौत, अब कर रहे समझौते की बात, मुकदमा दर्ज

मंगलवार केा उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग: धर्मपुर में बस दुर्घटनाग्रस्त, यात्रियों में मची चीख-पुकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *