बाप रे…सरकारी चिकित्सालय में लकवाग्रस्त महिला मरीज की आंख कुतर गया चूहा

कोटा। राजस्थान के सरकारी अस्पताल में महिला मरीज की आंख को चूहा कुतर गया। महिला लकवे की बीमारी से ग्रस्त है। मामला कोटा के एमबीएस चिकित्सालय का है। इस घटना के बाद चिकित्सालय प्रशासन में हड़कंप है। घटना की जानकारी पाकर आनन-फानन में डॉक्टर की टीम मौके पर पहुंची और महिला की ड्रेसिंग की। इस घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने बयान दिया है कि जहां खाने-पीने की चीजें होती हैं, वहां चूहे आ ही जाते हैं।


भास्कर.कॉम के अनुसार जीबीएस सिंड्रोम से पीड़ित रूपमती (30) एमबीएस अस्पताल में करीब 45 दिन से एडमिट हैं। महिला के पति देवेंद्र सिंह ने बताया लकवे का अटैक आने पर उन्होंने पत्नी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। वे न्यूरो ICU में भर्ती हैं। गर्दन नहीं हिला सकती हैं। वे करीब 42 दिन से वेंटिलेटर पर थीं और दो दिन पहले ही उन्हें यहां शिफ्ट किया गया है।

उत्तराखंड… लुढ़का पारा : मुक्तेश्वर से सर्द मुनस्यारी, हिल स्टेशनों में पारा मैदान से 15 डिग्री तक कम


देवेंद्र ने बताया कि रात में उनकी पत्नी के चेहरे पर कपड़ा लगा हुआ था। जब वह रोने लगी तो उन्होंने कपड़ा हटाकर देखा। तब उनके चेहरे पर खून नजर आया। देवेंद्र ने कहा कि तुरंत स्टाफ व डॉक्टर को बताया गया। डॉक्टरों ने कहा कि किसी कीड़े ने काटा होगा।

हल्द्वानी…कवायद : शिक्षा विभाग का हर अफसर गोद लेगा सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल भी संवारेंगे सरकारी स्कूल और गांव की सूरत

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : सारथी फाउंडेशन ने मल्ली बमोरी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बांटी स्टेशनरी


देवेंद्र ने कहा, ‘मुझे डॉक्टरों की बात पर यकीन नहीं हुआ, क्योंकि मेरी पत्नी की आंख पर घाव बड़ा था। पलक के दो टुकड़े हो गए थे। ऐसा किसी कीड़े के काटने से तो नहीं होता। हालांकि डॉक्टरों ने रात को ट्रीटमेंट कर दिया था। सुबह फिर से डॉक्टर आए और मेरी पत्नी की आंख चेक की और उसकी ड्रेसिंग की। अब डॉक्टरों का कहना है कि यह घाव चूहे के काटने से हुआ होगा।’

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला ब्रेकिंग : खाई में समाई मारुति कार, ठियोग के दो दोस्तों की मौत, दो घायल

उत्तराखंड…धोखाधड़ी : जमीन बेचने की डील कर 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी, एक ही परिवार के सात लोगों पर केस दर्ज


अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर समीर टंडन का कहना है कि हर महीने अस्पताल में पेस्टिसाइड कंट्रोल करवाते हैं। अभी भी चल रहा है। इस घटना की पूरी जांच करवाएंगे। पेस्ट कंट्रोल के बाद भी यह घटना हुई है, इसमें जिम्मेदारी हमारी और हमारे स्टाफ की है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : एलबीएस कालेज हल्दूचौड़ की छत पर चढ़े आंदोलनकारी छात्र, पेट्रोल की केन व माचिस साथ ले गए, आत्मदाह की दी धमकी

उत्तराखंड… सुकून से रहो : अब उत्तराखंड में नहीं होगा पावर कट


उन्होंने कहा कि स्ट्रोक यूनिट में चूहा कहां से आया, इस बारे में इंचार्ज व ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों से बात कर जांच करवाएंगे। वैसे भी जहां खाना-पीने की चीजें होती हैं। चूहे आ जाते हैं। पेशेंट के अटेंडर भी अपने साथ खाने-पीने का सामान रखते हैं। अस्पताल में चूहे तो हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *