गुड न्यूज : जल्द ही मिल सकता है कुमाऊं व हिमाचल के लोगों को हल्द्वानी टू शिमला सीधी बस सेवा का तोहफा, मंडलीय प्रबंधक ने लिखा सहायक महाप्रबंधक को पत्र

हल्द्वानी। यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्दी ही कुमाऊं के लोगों को हिमाचल की राजधानी शिमला के लिए सीधी बस सेवा की सौगात मिल सकेगी। उत्तराखंड परिवहन निगम हल्द्वानी के मंडलीय प्रबंधक संचालन काठगोदाम ने सहायक महाप्रबंधक हल्द्वानी को पत्र लिखकर इस सेवा के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा है। इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे नैनीताल के आलूखेत मूल निवासी और वर्तमान में हिमाचल के सोलन में रह रहे कमल ठाकुर ने परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक काठगोदाम का आभार जताया है।


दरअसल कमल ठाकुर इस बस सेवा और काठगोदाम से चंडीगढ़ रेल सेवा के लिए लगातार सरकार से पत्रव्यवहार कर रहे थे। काठगोदाम से चंडीगढ़ के लिए रेल सेवा को तो अभी हरी झंडी नहीं मिली है लेकिन हल्द्वानी से शिमला बस सेवा के लिए बात आखिरी पायदान पर आ पहुंची है।


रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक सचांलन ने सहायक महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कहा है कि कमल ठाकुर ने इससे पहले रोडवेज को हल्द्वानी से शिमला के लिए बस सेवा शुरू करने का आग्रह किया था। इस मामले में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकारों के बीच हुए करार के क्रमांक 117 पर हल्द्वानी—रामनगर—हरिद्वार, सहारनपुर— शिमला मार्ग पर दो परमिट अनुमन्य हैं। मंडलीय प्रबंधक ने पत्र में लिखा है कि इस मार्ग पर बस सेवा को शुरू करने के लिए यथा शीघ्र परमिट प्राप्त करने की कार्यवाही की जाए।


साथ ही पत्र में लिखा का है कि पूर्व में सहायक महाप्रबंधक ने इस सेवा को शुरू करने में हल्द्वानी डिपो में बस बेड़े में बसों की कमी की बात बताई थी। इस संदर्भ में निर्दश दिए गए हैं कि वर्तमान बेड़े
के माध्यम से इस बस सेवा को शुरू करने का प्रयास किया जाए।

साप्ताहिक कॉलम/ गाय की पाठशाला : ग्वाले का चयन कैसे करें?

यह भी पढ़ें 👉  चंडीगढ़ में सड़क हादसा, हिमाचल की युवती समेत दो की मौत


पत्र कर एक पति कमल ठाकुर को भी भेजी गई। इस कार्यवाही के लिए कमल ठाकुर ने कहा है कि अब उम्मीद जगी है कि हल्द्वानी से शिमला के लिए सीधी बस सेवा का लाभ दोनों प्रदेशों के लोगों को मिल सकेगा। उन्होंने रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक संचालन का आभार जताते हुए कहा कि वे इस सेवा को शुरू कराने में भविष्य में भी इसी प्रकार रुचि दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  2 मई 2024: आज का दिन और आपका राशिफल

हल्द्वानी ब्रेकिंग : शराब पीकर सवारियों की जान से खिलवाड़ करने के आरोपी रोडवेज के हल्द्वानी डिपो के दो चालक बर्खास्त


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *