नालागढ़ : 11 से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा टीकाकरण महोत्सव, 45 वर्ष से ऊपर लोगों को लगवाए जाएंगे कोविड-19 का टीका
नालागढ़। उपमंडल नालागढ़ प्रशासन 11 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक टीकाकरण महोत्सव मनाने जा रहा है यह जानकारी एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने नालागढ़ कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि कोविड-19 से बचने के लिए सरकार की ओर औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में भी टीकाकरण लगाने की प्रक्रिया लगातार जारी है उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन की ओर से 11 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक का कोविड-19 को लेकर टीकाकरण महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके चलते क्षेत्र के 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को टीकाकरण लगवाया जाएगा उन्होंने कहा कि कॉलेज स्कूल और अन्य इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि अपने अपने माता-पिता का टीकाकरण करवाएं और उनकी एक सेल्फी स्थानीय प्रशासन के नंबर पर भेजें उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर लिस्ट के माध्यम से एक लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा और यह लकी ड्रॉ 15 अप्रैल को निकाला जाएगा और इस ड्रॉ में जो भी व्यक्ति लककी ड्रॉ जीतेगा उसे 11000 रूपए का नकद ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा उन्होंने क्षेत्रवासियों से ज्यादा से ज्यादा लोगों से कोविड-19 के इंजेक्शन लगवाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि कोविड-19 से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर रखें ताकि इस महामारी से बचा जा सके।