रूड़की…पत्नी का शव मिला और पति घर लौट आया
रुड़की। करीब एक माह पहले दंपति के गंगनहर में छलांग लगाने का मामला सामने आया था। कुछ दिन पहले महिला का पति अचानक घर वापस लौट आया। अब महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड… लॉकडाउन में लापता महिला दो साल बाद मिली
भगवानपुर थाना क्षेत्र के झिड़यान ग्रंट मानूबास निवासी पति-पत्नी ने 28 अप्रैल को कलियर नई गंगनहर निर्माणधीन पुल के पास बाइक और अपने बच्चे को किनारे खड़ाकर छलांग लगा दी थी।
उत्तराखंड…अपराध: घर की छत पर जलाकर युवक हत्या
दोनों गंगनहर में बहकर लापता हो गए थे। राहगीर ने बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में ली थी। बच्चे से पूछताछ करने पर बताया कि उसके माता पिता ने गंगनहर में छलांग लगा दी है।
रूद्रपुर… किशोरी को अगवा कर होटल में दुराचार
पुलिस ने दंपति के परिजनों को सूचना देकर तलाश शुरू कर दी थी। चार मई को महिला का शव आसफनगर झाल से मिला था। पति की तलाश की जा रही थी। वहीं कुआखेडा लक्सर निवासी महिला के भाई गुरदीप ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन का शव चार मई को असफनागर झाल से बरामद हो गया था और 11 मई को तेहरवीं की रस्म की गई।
रूद्रपुर…संदिग्ध हालात में दसवीं की छात्रा की मौत
तेरहवीं की रस्म के अगले दिन महिला का पति घर लौट आया। आरोप लगाया कि उसके जीजा दीपक उर्फ बीरबल ने बहन को सूनसान जगह ले जाकर षडयंत्र रचकर हत्या कर दी है।
नैनीताल…बेदखल बेटे ने मां और भाभी को घर में घुसकर पीटा
पुलिस ने महिला के भाई की तहरीर पर पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।