कोरोना की मार : एसटीएच हल्द्वानी में 40 बेड और बढ़ाए, कल से इमरजेंसी को छोड़कर सभी आपरेशन बंद होंगे
हल्द्वानी। डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में हर रोज बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रबंधन ने यहां 40 बेड और बढ़ा दिए हैं। फिलहाल यहां 65 मरीज भर्ती हैं। और हर रोज यहां दो दर्जन से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सालय प्रबंधन ने अब कल से सभी विभागों में ऑपरेशन बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण जोशी के अनुसार अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 65 मरीजों में 10 की हालत गंभीर है। इनमें से तीन मरीज अत्यधिक गंभीर हालत में हैं। अस्पताल में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए सी वार्ड में 40 बेड और बढ़ा दिए गए हैं। इस तरह अब कोरोना मरीजों के लिए 157 बिस्तरों का इंतजाम हो गया है। डा. जोशी ने बताया कि 12 अप्रैल से ऐसे सभी विभागों में ऑपरेशन बंद कर दिए जाएंगे, जिनके ऑपरेशन बाद में भी हो सकते हैं। अब एसटीएच में केवल इमरजेंसी केस में ही सर्जरी की जाएगी।
प्रदेश की ताजा खबरों के लिए जुड़े व्हाट्स एप ग्रुप से 👉 Click Now 👈