कोवैक्सीन की कीमत तय, राज्यों को 600 व निजी अस्पतालों को 12 सौ रूपये
नई दिल्ली। भारत बायोटेक ने 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत से छह दिन पहले शनिवार को अपने कोविड वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’की कीमत की घोषणा की। भारत बायोटेक ने केन्द्र की ओर से जारी निर्देशों के बाद आज अपनी वैक्सीन की कीमत की घोषणा की। यह वैक्सीन राज्य सरकारों को छह सौ रूपये में और निजी अस्पतालों को 12 सौ रूपये में मिलेगी।
उसने कहा, “हम बताना चाहेंगे कि हमारी क्षमता का 50 प्रतिशत से अधिक वैक्सीन केंद्र सरकार की आपूर्ति के लिए आरक्षित है।” कोविड-19 के टीकाकरण के लिए तीसरे चरण का रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो रहे है। इस चरण के लिए 18 साल और उससे ऊपर की आयु वाले एक मई से टीका लगवा सकेंगे।
- केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला
- सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम
- सोलन ब्रेकिंग : चायल की किशोरी को शादी का झांसा देकर राजगढ़ के युवक ने बनाया गर्भवती, बाद में मुकर गया, निराश लड़की ने पीया फिनाइल, आरोपी अरेस्ट
- सोलन ब्रेकिंग : नशा मुक्ति केंद्र में लूटपाट का एक और आरोपी गिरफ्तार
- ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी