​हल्द्वानी न्यूज : सीआरपीएफ जवान से साइबर ठगी, खाते से 1 लाख रूपये उड़ाये

हल्द्वानी। साइबर ठग ने महाराष्ट्र में तैनात एक सीआरपीएफ जवान के खाते से एक लाख रुपये की रकम उड़ा ली। ठगी का एहसास होने पर पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार वीरेंद्र पांडे पुत्र गिरीश चंद्र पांडे निवासी मानपुर पश्चिम, देवलचौड़ का भाई सीआरपीएफ में तैनात है। बैंक से लोन लेने के लिए जानकारी जुटा रहा था।

ब्लैक फंगस इन उत्तराखंड : 24 घंटों में 6 नए मरीज मिले, दो की मौत 4 ने जीती जिंदगीकी जंग

इस संबंध में उसने गूगल के माध्यम से एसबीआई के कस्टमर केयर में संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद एक अज्ञात नम्बर से कॉल आया, जिसने स्वयं को बैंक कर्मचारी बताकर जवान से बैंक खाते के संबंध में पूरी जानकारी ले ली। इसके बाद उसे एक ओटीपी भेजा गया और मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। ऐप डाउनलोड करते ही जवान के बैंक खाते से एक लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज आ गया। इस पर उसने फोन करने वाले शख्स से संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन नंबर बंद मिला। ठगी का एहसास होने पर उसने अपने भाई को इसकी जानकारी दी। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भारती पांडे चुनी गईं कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर (सीएसीएल) की पहली युवा राष्ट्रीय प्रतिनिधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *