हादसा @ नैनीताल: यहां पर्यटकों की सेंट्रो खाई में लटकी, चार घायल

नैनीताल। शहर के समीपवर्ती रूसी बाईपास क्षेत्र में हल्द्वानी की ओर जा रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरने से बाल बाच बच गई, इससे हादसा होने से टल गया।


पालम कॉलोनी पूर्वी दिल्ली निवासी मुकेश कुमार अपने साथी योगेश बघेल, सत्या और कन्हैया लाल के बीते दिन घूमने के लिए सेंट्रो कार से नैनीताल पहुंचे थे और चारों लोग आज सोमवार को सेंट्रो वाहन संख्या डीएल8सीएन 9299 से दिल्ली को वापस लौट रहे थे।


युवकों का वाहन रूसी बाईपास के समीप पहुंचा ही था कि चालक वाहन में कंट्रोल नहीं कर पाया और मोड़ में वाहन अनियंत्रित होकर पैराफिट तोड़ते हुए खाई में गिरने लगा। गनीमत रही कि वाहन एक पेड़ में जाकर अटक गया। इसी बीच वाहन में बैठे दो युवक बीच में ही कूद गए थे और दो वाहन में ही फंसे रह गये।

घायलों को ले जाते एसडीआरएफ के जवान


राहगीरों और आसपास के दुकानदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पर्यटकों की निकालने का का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने दो घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद पर्यटकों को खाई से निकालकर बीडी पाण्डे अस्पताल भिजवाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

हे भगवान @ हल्द्वानी: ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग नामी कंपनी की असिस्टेंट मैनेजर छोड़ आई ठाणे स्थित पति का घर, न्याय व सुरक्षा के लिए पहुंची पुलिस की शरण

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज अपडेट : काशीपुर में सड़क पर नहीं मित्र के घर पर हुई थी हरिपुर नायक निवासी कमल पंत की मौत, आधी रात को की थी एसिडिटी की शिकायत, सुबह बिस्तर पर बेहोश मिले…छोटे भाई ने दिया घटना का विवरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *