पुलिस ने कार से अवैध शराब का जखीरा बरामद  कर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

नैनिताल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में अवैध शराब और नशे की तस्करी पर रोकथाम लगाए हेतु दिए गए आदेश के अनुपालन में  हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक नगर एवं भूपेंद्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में  विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के कुशल नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस द्वारा 1 व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। 

पुलिस द्वारा दी गई जानाकारी के अनुसार  25/11/2023 को उ0नि0 फ़िरोज़ आलम प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम द्वारा पुलिस टीम के साथ वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी के सामने कार संख्या-UK04- AH-3153 को चैक किये जाने पर वाहन सवार व्यक्ति प्रकाश जोशी उम्र-32 वर्ष,पुत्र केशव दत्त जोशी निवासी ग्राम भनोली थाना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा हाल निवासी R.K. टेंट हाउस के पास कुसुमखेड़ा थाना मुखानी

के कब्जे से 05 पेटी TEACHER’S SCOTCH, 02 पेटी BACARDI BLACK, 05 पेटी BUDWEISER BEER, 03 पेटी BREEZER (कुल 07 पेटी शराब,05 पेटी बियर व 03 पेटी ब्रीजर) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। और थाना काठगोदाम में आबकारी अधि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है, तस्करी में लिप्त वाहन को सीज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : दिवंगत लोकगायक प्रहलाद मेहरा के साथ नरेंद्र सिंह नेगी की अंतिम जुगलबंदी रिलीज, 'पारवती को मेतूड़ा' देसा गीत को शुरूआती एक घंटे में मिले दो हजार व्यूज, लोग दे रहे मेहरा को भावभीनी श्रद्धांजली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *