हिमाचल ब्रेकिंग : कांगड़ा में घर को पेट्रोल बम से उड़ाने की थी तैयारी, मकान मालिकिन के जागने से भाग गया संदिग्ध

धर्मशाला। कांगड़ा जिले में जवाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरमाड़ में एक घर को पेट्रोल बम से उड़ाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक जानकारी व सबूत जुटाए हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भरमाड़ के वार्ड नंबर-3 के निवासी मशन्द्र नाथ शर्मा के घर को शनिवार लगभग 3 बजे के करीब पेट्रोल बम से उड़ाने का प्रयास किया गया।


पीड़ित मशन्द्र नाथ शर्मा की पत्नी पूनम शर्मा के अनुसार उस वक्त परिवार के सभी लोग घर में सो रहे थे। अचानक उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने अंदर से दरवाजा खोला तो जालीदार दरवाजे के बाहर एक आदमी खड़ा दिखाई दिया। जिसे देखकर उन्होंने अपने मशन्द्र शर्मा को आवाज लगाई। इस बीच बाहर खड़ा व्यक्ति भाग गया।


जब उके पति उठकर बाहर आए तो देखा कि दरवाजे के आसपास पेट्रोल फेंका गया था और पेट्रोल के साथ भीगे कुछ धागे और रस्सियां वहीं पड़ी थीं। वहां पर कुछ बोतले भी मिली जिनमें पेट्रोल की महक आ रही थी। इनमें तेल में भीगी रूई डाली गई थी।


घर के दरवाजे पर संदिग्ध चीजों को देखकर मशन्द्र शर्मा ने इसकी सूचना प्रधान सुशील कुमार को दी। कुछ ही देर में प्रधान तुरंत मौके पर पहुंच गए।
सब लेागों ने घर के आसपास की जांच की तो पाया कि घर से थोड़ा आगे खेत में बोरी में 12 बोतल पेट्रोल से भरी रखीा गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : सड़क के बीच खड़े सांड ने स्कूटी सवार युवक को उतारा मौत के घाट, युवक के सीने के आर पार हो गए थे सांड के सींग

घटना को गंभीर मानते हुए प्रधान ने पुलिस थाना जवाली को फोन पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर परिजनों के बयान दर्ज किए ओर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि घरवालों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल को हराकर उत्तरकाशी और यूएस नगर ने जीती टेनिस बाल क्रिकेट की अंडर -17 अंडर- 14 प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *