हल्द्वानी ब्रेकिंग : एसएसपी प्रियदर्शनी अब करेंगी नशे के कारोबारियों पर बज्रपात, 30 नशेड़ियों को दबोचा, अब सप्लायरों पर कार्रावाई की तैयारी

हल्द्वानी। नैनीताल जिले की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी का आपरेशन बज्रपात नशे के सौदागरों पर भारी पड़ने वाला है। आज बनभूलपुरा क्षेत्र की विभिन्न चौकियों की पुलिस द्वारा एक साथ चलाए गए अभियान को बड़ी सफलता मिली है। इस अभियान के तहत तीस के लगभग पुलिस कर्मियों की टीम ने एक साथ सभी संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की और चालीस नशेड़ियों को धर दबोचा। हालांकि उनसे पूछताछ और काउंसिलिंग के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इनमें पांच महिलाएं भी थीं। अब पुलिस इन लोगों से पूछताछ के बाद किच्छा, बरेली, बहेड़ी, बिलासपुर और रामपुर के एक दर्जन से अधिक नशे के सौदागरों पर कार्रावाई की तैयारी कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने नशे के सौदागरों के खिलाफ आपरेशन बज्रपात शुरू किया है।

प्रदेश की ताजा खबरों के लिए जुड़े व्हाट्स एप ग्रुप से 👉 Click Now 👈

आज सीओ प्रमोद शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम में शामिल एसएसआई कैलाश नेगी, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष यूनुस खान, भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप नगरकोटी, मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह बिष्ट, राजपुरा चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल,हीरानगर चौकी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, एसआई कुमकुम धनिक, एसओजी नैनीताल तथा विभिन्न चौकियों के 30 से अधिक पुुलिस कर्मचारियों की टीम ने नशे के शिकार एवं नशे के कारोबार से संलिप्त 40 व्यक्तियों को बनभूलपुरा, चौकी भोटिया पड़ाव, मंगल पड़ाव एवं हीरानगर क्षेत्र से चिन्हित करके उन्हें धर दबोचा। पुलिस की 6 टीमों ने अलग अलग जगहों पर यह संयुक्त कार्रावाई की। गिरफ्तार लोगों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। इन नशेड़ियो तथा नशे के सौदागरों से पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर विस्तार से पूछताछ की गयी तथा जो नशे के शिकार व्यक्तियों की काउंसलिंग की गई तथा शेष अन्य के विरुद्ध पाबंद करते हुए भविष्य में इस प्रकार की अवांछित गतिविधियों से दूर रहने के लिए हिदायत करते हुए उनके परिजनों के सुपुर्द किया। नशे के स्थानीय सौदागरों से पूछताछ में हल्द्वानी से बाहर के मुख्य रूप से किच्छा ,बहेड़ी ,बरेली ,बिलासपुर रामपुर के 01 दर्जन स्मैक के सप्लायरों को चिन्हित किया गया हैं । जिनके विरुद्ध बहुत शीघ्र पुलिस द्वारा बड़ी कार्रावाई अमल में लाई जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *