उत्तराखंड… स्कूटर दुर्घटना में दो भाई समेत तीन की मौत

नई टिहरी। प्रतापनगर के रातलधार- न्यूसारी-भैत मोटर मार्ग पर केरातलधार के पास एक स्कूटर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना में मरने वालों में दो सगे भाई तथा एक उनका रिश्तेदार शामिल है। पुलिस ने तीनों के शवों में पोस्टमार्टम के लिये उत्तरकाशी जिला अस्पताल भिजवाया है।


लंबगांव थाने में तैनात एसआई कुंवर राम आर्य ने बताया कि पोखरियाल गांव के भैत तोक से मुखेम गांव आ रहे सोहन लाल (42), मोहन लाल (45) पुत्र फगण लाल (दोनों सगे भाई) निवासी मुखेम गांव शनिवार सुबह अपनी रिश्तेदारी में पोखरियाल गांव के भैत गये थे।

उत्तराखंड…कोविड मौतों पर भाजपा विधायक ने ही सरकार पर उठाए सवाल

दोपहर करीब दो बजे वह अपने स्कूटर से अपने गांव मुखेम वापस लौट रहे थे। इस दौरान उनके साथ उनका रिस्तेदार हर्ष लाल (40) पुत्र शान्ति लाल निवासी पोखरियाल गांव भैत भी था। केरातधार के पास उनका स्कूटर अनियत्रिंत होकर सड़क से करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

उत्तराखंड…डीजीपी को भी नहीं बख्‍शा साईबर ठगों ने, केस दर्ज

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

जिससे स्कूटी पर सवार तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों और लंबगांव पुलिस मौके पर पहुंची। और रेस्क्यू अभियान चलाकर तीनों लोगों के शवों को खाई से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग: पुलिस ने दबोचा नशे की गोलियों का सप्लायर, टेपेंटाडोल की प्रतिबंधित छह सौ गोलियां और दस हजार की नकदी बरामद

हल्द्वानी…अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध कर रहे युवाओं को पुलिस ने दौड़ा— दौड़ा कर पीटा

बरसात के चलते रेस्क्यू कार्य में पुलिस और ग्रामीणों को काफी मशक्त करनी पड़ी। पुलिस ने तीनों का पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिये उत्तरकाशी जिला अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी की दो फैक्ट्रीयों में लगी भीषण आग,कारणों का नहीं पता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *