बैडमिंटन…बधाई हो : अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन और उनकी टीम ने रचा इतिहास, 73 साल में पहली बार इंडोनेशियां को हरा कर थामस कप जीता

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। टीम ने 73 साल में पहली बार थॉमस कप जीता, वो भी उस इंडोनेशिया को हराकर, जिसने 14 बार इस खिताब को हासिल किया है। भारत ने इंडोनेशियाई दल को 3-0 से मात दी।

भारत इस टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल खेल रहा था। 5 मैचों की इस जंग में भारत ने 2 सिंगल्स और एक डबल्स मैच जीता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है।

हल्द्वानी…बदला : पत्थरों से कुचल कर मार डाला गालियां देने वाला युवक, भागने से पहले ही हत्यारोपी गिरफ्तार, बिठौरिया में मिली थी दमुवाढूंगा के युवक की लाश


इससे पहले फाइनल के दूसरे मुकाबले में सिंगल्स जीतने बाद डबल्स मैच जीता। चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी ने पहला गेम गंवाया फिर दूसरा और तीसरा गेम जीत मुकाबला अपने नाम किया।

उत्तराखंड…लव, सेक्स और धोखा : ढाई साल से शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करता रहा फौजी, पहली बार गर्भ गिराया, दूसरी बार में अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : नस्लवादी टिप्पणी पर घिरे सैम पित्रोदा का इस्तीफा


पहले सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग को 8-21, 21-17, 21-16 से हराया। पहले गेम में लक्ष्य को एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग से 8-21 से हार का सामना करना पड़ा।

उत्तराखंड… ब्रेकिंग : रात को बाग में सोया था चौकीदार, किसी ने पत्थरों, लाठी डंडों से पीट पीट कर मार डाला

एक समय मुकाबला 8-7 पर था, लेकिन इसके बाद एंथोनी ने लगातार 12 पॉइंट बनाकर लक्ष्य को पूरी तरह मुकाबले से बाहर कर दिया। उन्होंने सिर्फ 16 मिनट में गेम को अपने नाम करके बढ़त बनाई।
खेल मंत्री ने बधाई के साथ की ईनाम की घोषणा

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर न्यूज : पांच दिन बाद भी फौजी नहीं पहुंचा ड़्यूटी पर

उसके बाद लक्ष्य ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम अपने नाम कर लिया। उन्हें 21-17 से जीत मिली। उसके बाद तीसरे गेम को भी 21-16 से जीत कर भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई।
डबल्स के पहले गेम में चिराग शेट्टी और सात्विक को हार मिली। इंडोनेशिया की मोहम्मद अहसन और केविन संजया सुकामुलजो की जोड़ी ने गेम (सेट) को 17 मिनट में 21-18 से अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: अपडेट… बड़ा सड़क हादसा,वाहन खाई में गिरा, पांच की मौत, ये रहे मृतकों के नाम

उत्तराखंड…शक की आग : यहां पत्नी की हत्या कर चौकी पहुंचा पति


चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी ने दूसरे गेम में वापसी करते हुए मोहम्मद अहसन और केविन संजया सुकामुलजो की जोड़ी को 23-21 से हराया। इसके बाद तीसरा गेम 21-19 से जीत कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

हल्द्वानी…चोरगलिया निवासी महिला को उच्च शिक्षा के लिए कनाड़ा भेजने के नाम पर लगा दिया लाखों का चूना, केस दर्ज


भारत के एचएस प्रणय चोटिल होने के बाद भी सेमीफाइनल में कोर्ट पर उतरे और टीम को जीत दिलाई। डेनमार्क के खिलाफ सेमीफाइनल में पहले चार मैचों के बाद दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं। आखिरी मैच में भारत के एचएस प्रणय के सामने डेनमार्क की ओर से रासमुस गेमके थे। प्रणय ने यह मैच 1 घंटा, 13 मिनट में 13-21, 21-9, 21-12 से अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *