नालागढ़…गुंडागर्दी:अमृतसर में ट्रक चालक को फैक्ट्री में बंधक बनाकर की गई जमकर मारपीट,पिटाई का वीडियो हो रहा है खूब वायरल

नालागढ़। ट्रक चालकों को कभी एंट्री के नाम पर, कभी आरटीओ तो बाहरी राज्यों में परेशान करने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। और थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला नालागढ़ के ट्रक चालक के साथ पंजाब के अमृतसर में एक निजी फैक्ट्री मालिक व सुरक्षा कर्मियों द्वारा दिनदहाड़े गुंडागर्दी का नंगा नाच का मामला सामने आया है।

आपको बता दें कि 3 जुलाई को एक ट्रक चालक नालागढ़ से गाड़ी को लोड करके अमृतसर के लिए ले गया लेकिन 5 दिन तक गाड़ी खड़ी रहने के बाद भी ट्रक को फैक्ट्री मालिक द्वारा खाली नहीं किया गया, जिसको लेकर जब ट्रक चालक ने कहा कि पिछले 5 दिनों से वह यहीं पर खड़ा है और उसकी गाड़ी खाली नहीं की गई है कृपया उसकी गाड़ी को खाली करवाया जाए, बस इतनी सी बात बोलने की देर थी कि ट्रक चालक की गाड़ी को कंपनी मैनेजमेंट वादा द्वारा कंपनी के अंदर लिया गया और उसके बाद ट्रक चालक के साथ जमकर मारपीट की गई और उसके ऊपर डंडो व रोड़ों से जानलेवा हमला किया गया जिसकी वीडियो ट्रक चालक के एक अन्य साथी द्वारा अपने मोबाइल में बनाकर अब उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह ट्रक चालक ट्रक को लेकर पहले फैक्ट्री में जाता है और उसके बाद सिक्योरिटी गार्ड और फैक्ट्री के अन्य लोगों द्वारा उसके साथ किस तरह गुंडागर्दी की जाती है और उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया जाता है और उसके बाद फैक्ट्री के लोग ललकार ललकार कर बोल रहे हैं जिसको गाड़ी खाली करवानी है वह अंदर आए पंजाब के अंदर इस तरह की गुंडागर्दी अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही है क्या इन फैक्ट्री मालिकों को प्रशासन का कोई डर नहीं है और क्या पंजाब के अमृतसर में कोई कानून व्यवस्था नहीं है फिलहाल इस घटना के बाद पूरे ट्रांसपोर्टस व ट्रक चालकों में रोष है और ट्रक चालकों द्वारा इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी फैक्ट्री मालिक व उसके साथियों की जल्द से जल्द कार्रवाई व गिरफ्तारी की मांग उठाई गई है।

वही पता चला है कि पीड़ित ट्रक चालक को अमृतसर के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है लेकिन वहां पर भी अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और जानकार लोगों की माने तो कंपनी मालिकों द्वारा उसे लगातार धमकाया जा रहा है और अस्पताल से छुट्टी लेकर यहां से चले जाने को कहा जा रहा है और जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही है अब देखना यही होगा कि कब पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी फैक्ट्री मालिक व उसके सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं और कब रोजी-रोटी की तलाश में दिन रात एक-एक करके अपने परिवार का गुजर-बसर करने वाले गरीब ट्रक चालक को इंसाफ़ मिल पाता है या नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला ब्रेकिंग : खाई में समाई मारुति कार, ठियोग के दो दोस्तों की मौत, दो घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *