लालकुआं न्यूज : डेयरी फेडरेशन के एमडी बोले- हर कर्मचारी अपने घर में लगाए पौधे

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अंतर्गत उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडेशन प्रबन्ध निदेशक जीवन सिह नागन्याल द्वारा हरियाली कार्यक्रम के प्रोत्साहन हेतु हर कर्मचारी से फलदार वृक्ष लगाने की अपील करते हुए नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर व सहकारी डेरी प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में फलदार पौधे जिसमे आम, आंवला के साथ ही हरण आदि पौधो का रोपण किया गया ।


इस दौरान सामान्य प्रबन्धक डॉ. एच. एस. कुटौला, प्रधानाचार्य डेरी प्रशिक्षण केन्द्र देवकी सेमवाल, प्रभारी ए.एच. डॉ. रमेश कुमार, प्रभारी एम.आई.एस. पी.एस. खत्री, उमेश राणा, भूवन सनवाल, विजय चैहान राजु दुम्का, हरीश बोरा, योगेश संगटा, चन्द्रकला खाती, सुनीता गौतम, सरोज सहित कई कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे वही वृक्षारोपण के उपरांत प्रबंध निदेशक द्वारा दुग्धशाला प्लांट का निरीक्षण करते हुए रख रखाव आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : जाजरदेवल निवासी आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *