पंजाब न्यूज : कोरोना संकट के बीच सफाई कर्मियों की हड़ताल ने रूपनगर को बनाकर रख दिया ‘कुरूप’, जनता परेशान

रवि कुमार की रिपोर्ट

रूपनगर। सफाई कर्मियों की हड़ताल के बाद पूरे रूपनगर शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेरों ने शहर की तस्वीर बदल कर रख दी है। सरकार और सफाई कर्मियों के बीच चल रहे गतिरोध से आम आदमी को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मी जहां अपने आपको पक्का करने की जिद पर अड़े हुए हैं वहीं सरकार भी अभी तक ऐसा न करने के मूड में दिखाई पड़ रही है। दो पाटों के बीच पिस रही है बेचारी जनता। लोगों को दिन प्रति दिन ऊंचे होते जा रहे गंदगी के ढेरों के बीच दिन गुजारने पड़ रहे हैं। एक तो कोरोना संकट उस पर शहर में गंदगी का बोलबाला।


इस बारे में सत्यमेव जयते.काम से बातचीत करते हुए शहर के व्यापारी हैप्पी अरोड़ा, लाडी, राजबीर ने बताया कि उनकी दुकानों के नजदीक भी गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिससे उन्हें बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऊपर से मानसून ने भी दस्तक दे दी है, सब्जी मंडी,कल्याण सिनेमा के पास ज्ञानी जैल सिंह नगर, बस स्टैंड पुल वाला बाजा,बेला चौक, मल्होत्रा कॉलोनी, ऊंचा खेड़ा ,माता रानी मोहल्ला,मीराबाई चोंक में भी गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही शहर में फैली गंदगी से उन्हें निजात दिलाई जाए और रूपनगर शहर को रूपनगर ही रहने दिया जाए। लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग उठाई है कि सफाई कर्मियों की मांगें मानी जाए ताकि वह वापस अपने काम पर लौट आएं और शहर में फैल रही गंदगी से शहरवासियों को निजात मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: गंगा में नहाने के दौरान बहा दिल्ली का युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *