हल्द्वानी… पीएम की रैली : सभी तैयारियां पूरीं, अधिकारियों व सुरक्षा एजेसिंयों ने मोर्चा संभाला, लोगों को रैली मैदान में पहुंचना शुरू, रात को तमाम होटल रहे पैक

पंकज जोशी

हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर तक हल्द्वानी में होंगे । उनके आगमन को लेकर शासन प्रशासन ने समस्त तैयारियां कर ली हैं। अब बारी बस मोदी के हल्द्वानी पहुंचने की है। कोहरे के साथ आज जब शहर ने आंख खोली तो मोदी के कार्यक्रम को लेकर कुछ असमंजस जरूर था लेकिन जैसे जैसे सूर्य देव आसमान पर चढ़े तो कोहरा साफ होने लगा। फिलहाल अभी आसमान पर हल्का कोहरा है।


हल्द्वानी में कम से कम बारिश की संभावना तो नहीं है। बस अब भाजपा और प्रदेश सरकार को इंतजार है मोदी के रैली स्थल पर लोगों की भीड़ जुटने का। जब तक यह समाचार आप तक पहुंचेगा तब तक बस स्टैंड से काठगोदाम तक पूरी तरह से सील हो चुका होगा। पुलिस की टीमें अपने अपने तैनाती स्थल पर पहुंचने लगी है। वाहनों की पार्किंग और उनके गुजरने के रूट को डायवर्ट किया जाने लगा है।

हल्द्वानी… ज्ञापन : एक समाज—श्रेष्ठ समाज ने सौंपा रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन, बताया — ऐसे बचा सकते हैं नशे से ग्रस्त लोगों को


खैर पीएम के कार्यक्रम को लेकर पूरा शहर दुल्हन की तरह सज कर तैयार है। सड़कों पर मोदी के स्वागत के लिए कपड़ों के तोरणद्वार लगाए जा रहे हैंं। सड़कों के गड्ढे भरने का काम पूरा हो चुका है। सड़कें स्थायी तौर पर तो दुरूस्त नहीं हुई लेकिन गड्ढों को ढक दिया गया है। शहर से बाहर सड़कों पर टल्ले साफ दिखाई पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की चेतावनी के बाद हरकत में आया एन एच विभाग

सुप्रभात : पढ़िए आज का पंचाग, भगवान विष्णु के नॉन स्टाप भजन सुनें और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल


लेकिन शहर के भीतर कम से कम सड़कों को ऐसा बनाया गया है यह गड्ढों का भराव न दिखे। लेकिन कल देर सायं नैनीताल रोड पर नगर निगम के पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर चल रहा एक ट्रक सड़क धंसने के कारण पलटने से बच गया। मोदी को हैलीपैड से रैली मैदान तक लाने के लिए जिन सड़कों का इस्तेमाल किया लाएगा उनके तो भाग्य बदल गए हैं। नैनीताल रोड के डिवाइडरों पर वहां लगाए गए पेड़ नहीं पनपे तो वहां पर बड़े—बड़े गमले लगा दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा रामदेव की नई मुश्किल : पेनल्टी क्यों न लगाएं, अब जीएसटी ने भेजा 27 करोड़ का नोटिस

उत्तराखंड … ये क्या : यहां किराये के कमरे में मृत मिला नामी काम्प्लैक्स का मैनेजर, हिमाचल के पालमपुर का रहने वाला था 29 वर्षीय युवक


लेकिन एक जगह है जहां प्रशासन को भी अव्यवस्था के आगे आत्मसमर्पण की मुद्रा में देखा गया है। आर्मी ग्राउंड से हल्द्वानी के तिकोनिया को जोड़ने वाले मार्ग की बीच में राजपुरा के पास पड़ने वाले वाले रेलवे ट्रेक के दोनों इतना कूड़ा पड़ा है कि उसे देखकर स्वच्छता प्रेमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूड खराब हो सकता था। इसलिए इस कूड़े को हटाया जाना संभव नहीं था तो वहां पर सफेद रंग के चादर की दीवार लगा दी गई है। इस स्थल की फोटो खींचना पूरी तरह से वर्जित है।

हल्द्वानी…आर्डर आर्डर— बहनों भाईयों : इधर मोदी कल हल्द्वानी में, उधर हाईकोर्ट ने मांगा बड़ी —बड़ी रैलियों पर चुनाव आयोग से जवाब


नगर निगम हल्द्वानी वैसे तो सड़कों को अवैध होर्डिंग से मुक्त करने के लिए होर्डिंग और पोस्टर हटाती रहती है लेकिन अब बड़े—बड़े बैनर नगर निगम का मुंह चिढ़ा रहे हैं। यहीं नहीं यूनिपोलों पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के विज्ञापन लगे थे। वे हटा दिए गए हैं। इस परनगर निगम क्या कार्रवाई करेगा पता नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एक सीओ के भरोसे 15 थाने और सात चौकियां

हल्द्वानी…विरोध : साहू का ऐलान —कल पीएम के आगमन पर भी होगा उनका विरोध


प्रधानमंत्री की हल्द्वानी रैली के लिए रैली मैदान में सभी तैयारियां पूरी हो गई है। मोदी को सुनने के लिए बाहर से लोग, ड्यूटी पर आए अधिकारी कर्मचारी रात को ही हल्द्वानी पहुंच गए थे। यहां के तमाम होटल पूरी तरह से पैक रहे। रात पर पुलिस शहर में घूम कर जांच व वाहनों की तलाशी अभियान चलाती रही। अब रैली मैदान में लोग जुटने शुरू हो चुके हैं। लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां डाली गई हैं। मंच भी रात को ही तैयार कर दिया गया था। अब सुरक्षा एजेंसियां मंच व रैली स्थल की अंतिम जांच कर रही हैं। अधिकारियों ने अपना अपना मोर्चा संभाल लिया है।

सितारगंज…सनसनी : ज्वैलर्स के परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या, दो शव घर में और दो झाड़ियों में मिले


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *